Shopping Haul: शॉपिंग का नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर एक अलग सी चमक आ जाती है. लेकिन इस महंगाई के दौर में रोज की जरूरतें ही पूरी हो जाएं इतना ही काफी है.
Shopping Haul: शॉपिंग और महिलाओं का एक पुराना रिश्ता है. हालांकि, इस महंगाई में शॉपिंग तो दूर की बात है, लोग अपनी जरूरतें भी मुश्किल से पूरी कर पा रहे हैं. यही वजह है कि लोग सस्ती मार्केट ढूंढ़ते हैं जिससे उन्हें सामान भी मिल जाए और पैसे भी बच जाएं. वहीं, कपड़े, जूते-चप्पल, जूलरी की खरीदारी करते हुए लड़कियां स्टाइल के साथ-साथ कम दाम की भी तलाश में रहती हैं. इसके लिए दिल्ली में कई मार्केट हैं, जहां आप कम दाम में जमकर शॉपिंग कर सकते हैं. आइए जानें दिल्ली की उन पांच सबसे सस्ती मार्केट के बारे में.
जनपथ मार्केट
सस्ती मार्केट की बात करें तो दिल्ली की जनपथ मार्केट का नाम सबसे पहले आता है. सड़क किनारे लगने वाली इस मार्केट में काफी भीड़ मिलती है. इस मार्केट में आपको हर चीज कम रेट में मिल सकती हैं. इसके साथ ही आप यहां मोल भाव भी कर सकते हैं. कपड़ों से लेकर होम डेकोर के लिए भी यह मार्केट परफेक्ट जगह है.
चांदनी चौक मार्केट
सबसे पुराने मार्केट में शुमार दिल्ली का चांदनी चौक बेहद फेमस है. आप यहां रोजाना के साथ-साथ शादी के लिए भी खरीदारी कर सकते हैं. यहां आप लहंगा, शेरवानी, ज्वेलरी और शादी से जुड़े काफी सारे सामान खरीद सकते हैं. साथ ही चांदनी चौक में आप बर्तनों की भी खरीदारी कर सकते हैं.
गफार मार्केट
अगर आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदना है तो दिल्ली का फेमस गफार मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप यहां से ब्रांडेड घड़ियों और स्मार्टफोन्स के साथ कई प्रकार के ड्रोन और बैग्स खरीद सकते हैं. इस मार्केट में आपको हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ा सामान आसानी से मिल जाएगा.
सरोजिनी नगर मार्केट
सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली के सबसे सस्ते बाजारों में से एक है. यह मार्केट इतनी फेमस है कि दूर दराज से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. इस जगह पर दिल खोलकर बार्गेनिंग होती है. आपको बता दें कि सोमवार को छोड़कर ये मार्केट पूरे हफ्ते लगती है.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट अपने ट्रेंडी कपड़ों के लिए जानी जाती है. आपको यहां सस्ता और महंगा, हर तरह का सामान मिलता है. ये मार्केट दिल्ली की सबसे फेमस और सच्ची मार्केट्स में से एक है, जहां आपको ट्रेंडी एक्सेसरीज़, कपड़े, जूते, बैग और कई डिजाइनर आइटम मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Office Wear: कम्फर्ट के साथ स्टाइल से नहीं करना कॉम्प्रोमाइज, तो अपने कपड़ों को करें इस तरह स्टाइल