01 February 2024
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने शानदार करियर में ‘हीरो’, ‘कर्मा’, ‘राम-लखन’, ‘खलनायक’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘देवदास’ और ‘रंगीला’ जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। कौन सोच सकता था कि चॉल में रहने वाला लड़का एक दिन बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन जाएगा। 1 फरवरी 1957 को पैदा हुए जैकी श्रॉफ ने अलग-अलग भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सुभाष घई ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हीरो’ के लिए साइन किया था जो 1983 में रिलीज हुई। फिल्म सुपरहिट रही और जैकी रातों रात स्टार बन गए। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
देवआनंद ने दिया पहला मौका
बतौर लीड एक्टर अपनी पहली फिल्म ‘हीरो’ से पहले ही जैकी श्रॉफ बॉलीवुड में एंट्री कर चुके थे। देवआनंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ की शुटिंग देखने के लिए भीड़ में खड़े जैकी श्रॉफ अलग ही नजर आ रहे थे। जब देवआनंद ने उन्हें देखा तो फिल्म में एक छोटा सा रोल करने के लिए जैकी को बुला लिया। इस तरह से वो इस फिल्म का हिस्सा बन गए।
असली नाम नहीं था जैकी
कम ही लोग जानते हैं कि जैकी श्रॉफ का असली नाम ‘जयकिशन काकुभाई श्रॉफ’ है। स्टार बनने से पहले वो मुंबई के मालाबार हिट के तीन बत्ती इलाके में रहा करते थे, और वो एक लोकल गुंडे थे। इसलिए उन्हें ‘जग्गू दादा’ भी कहा जाता था। हालांकि, उनकी फिल्म ‘हीरो’ के डायरेक्टर सुभाष घई को ‘जयकिशन काकुभाई श्रॉफ’ नाम काफी लंबा और पुराना लगा। सुभाष घई ने ही उनका नाम ‘जयकिशन’ से ‘जैकी’ कर दिया। अब भले ही जैकी कम ही फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन उनका बेटा टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुका है।