FIR Against Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में एक नहीं दो FIR दर्ज हो गई है.
FIR Against Mithun Chakraborty : पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चला रही है.
इसी बीच अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में एक नहीं दो FIR दर्ज हो गई है.
बउबाजार और बिधाननगर में FIR
दरअसल, यह पूरा मामला 27 अक्टूबर का है. इस दौरान 24 परगना जिले में पार्टी सदस्यता कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे.
इसी दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषण दिया था. इसी मामले में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में दो FIR दर्ज हो गई है.
पहली प्राथमिकी एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बिधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी बउबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.
वहीं, बिधाननगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुकांत मजूमदार ने TMC पर लगाए आरोप
इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार दोनों FIR को प्रतिशोध की राजनीति प्रेरित बताया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजनीतिक हितों को पूरा करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य सरकार की कार्रवाई राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.
वहीं, TMC नेता कुणाल घोष ने BJP के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप निराधार हैं. मिथुन चक्रवर्ती को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून अपना काम करेगा.
यह भी पढ़ें: अजीत या शरद पवार, जानें महाराष्ट्र चुनाव में कौन करेगा NCP के चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ का इस्तेमाल
क्या कहा था मिथुन चक्रवर्ती ने?
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को रैली में कहा था कि मैंने खून की राजनीति की है. ऐसे में राजनीतिक दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं.
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि एक नेता बोलता है कि हमारे यहां पर 70 फीसदी मुस्लिम हैं.
हम 30 फीसदी हिंदूओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे. ऐसे में उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम काटकर भागीरथी में फेंक दोगे तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम तुमको काटकर भागीरथी में नहीं बल्कि तुम्हारी जमीन पर फेंकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम हमारी डाल का एक फल तोड़ोगे तो हम चार तुम्हारी डाल के चार तोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: आम लोग ही नहीं सरकारी अफसर भी हुए धोखाधड़ी का शिकार, जानें कैसे फंसा रहे कॉलर ID ऐप्स
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram