China Astronauts Grow Tomatoes In Space: चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में दो तरह के पौधे चेरी टमाटर और सलाद पत्ता उगाकर सभी को हैरान कर दिया है.
China Astronauts Grow Tomatoes In Space: चीन हर रोज अपने नये-नये कारनामों से चौंकाता रहता है. इसी बीच चीन के चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में दो तरह के पौधे उगाकर सभी को हैरान कर दिया है.
उन्होंने स्पेस में चेरी टमाटर और सलाद पत्ता का पौधा उगाया है. साथ ही उन्होंने भोजन के लिए कुछ सलाद पत्ते भी तोड़े. चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने इस कारनामे पर कहा है कि अंतरिक्ष में ताजी सब्जियां खाना सचमुच एक वरदान है.
जेब्राफिश के व्यवहार का भी किया अध्ययन
दरअसल, चीनी स्पेस यान शेनझोउ 18 स्पेस की लंबी यात्रा के बाद पृथ्वी पर लौटा. इसमें चीनी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे.
सोमवार को शेनझोउ-18 का वापसी कैप्सूल अंतरिक्ष यात्री ये गुआंगफू, ली कांग और ली गुआंगसू को लेकर उत्तरी चीन के डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर लैंड किया.
192 दिनों तक स्पेस में रहने के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने हैरान करने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि स्पेस में रहते हुए उन्होंने शेनझोउ-18 के अंदर जेब्राफिश और शैवाल का उपयोग करके एक अंतरिक्ष एक्वेरियम बनाया था.
स्पेस में जेब्राफिश के व्यवहार का भी अध्ययन किया गया. वहीं, एक स्पेस गार्डेन भी बनाया था. इसमें उन्होंने चेरी टमाटर और सलाद पत्ता का पौधा उगाया.
यह भी पढ़ें: 3 सिक्योरिटी लेयर्स, हर वक्त एजेंट्स की तैनाती; ऐसी होगी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा
अगले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी की तैयारी
चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. अंतरिक्ष यात्री ली गुआंगसू ने बताया कि उन्होंने खाने के लिए कुछ सलाद पत्ते भी तोड़े थे.
अंतरिक्ष यात्री ली गुआंगसू ने कहा कि अंतरिक्ष में ताजी सब्जियां खाना सचमुच एक वरदान है. इन हरे पौधों ने हमारे व्यस्त काम में भी हरियाली और खुशियों का स्पर्श ला दिया है.
तीनों यात्रियों ने अगले स्पेस यान शेनझोउ-19 चालक दल के लिए सलाद की एक नई खेप भी लगाई है. इन्हें शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान पर चढ़ाया गया और 30 अक्टूबर को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन में लोड कर दिया गया है.
इससे शेनझोउ-19 के अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में लगाए गए पौधों के बीजों के नए बैच की तैयारी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, क्या मिडिल-ईस्ट में आएगी शांति?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram