छठ पूजा के दौरान नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां

छठ पूजा का आरंभ 05 नवंबर, मंगलवार को नहाय-खाय से हो चुका है.

छठ पूजा

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में पवित्रता और शुद्धता का खासतौर पर ख्याल रखा जाता है.

पवित्रता

ऐसे में इस दौरान की गई कुछ गलतियां व्रत को खंडित कर सकती हैं जिससे पूजा का पुण्य नहीं मिलता.

खंडित

छठ पूजा के दौरान व्रत के कठिन नियमों का पालन किया जाता है और 36 घंटों तक निर्जल उपवास रखा जाता है.

नियम

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि छठ पूजा के दिन क्या नहीं करना चाहिए.

क्या न करें

इस दिन छठी मईया और सूर्य देव के पूजन के पश्चात ही प्रसाद ग्रहण करना चाहिए, वरना व्रत टूट जाता है.

गलती 1

छठ पूजा के दिन स्नान किए बगैर पूजा की किसी भी चीज को नहीं छूना चाहिए, इससे व्रत की पवित्रता भंग हो जाती है.

गलती 2

छठ पूजा की शुरुआत करने से पहले ही घर में मांसाहारी भोजन, शराब और धूम्रपान आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.

गलती 3

छठ पूजा के दौरान घर पर बन रहे भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल गलती से भी नहीं करना चाहिए.

गलती 4

छठ के दौरान भूलकर भी पूजा के लिए पुरानी टोकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

गलती 5