1 February 2024
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी पर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि 5 फरवरी से बुलाए गए विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता विधेयक को पारित कराया जाएगा। धामी ने कहा कि विधानसभा सत्र खासतौर पर UCC पर विधेयक पारित करवाने के लिए ही बुलाया गया है। सीएम ने कहा है कि यूसीसी पर राज्य की जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। उत्तराखंड विधानसभा में विधेयक पारित होने के बाद UCC पारित करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा। सीएम धामी 6 फरवरी को विधानसभा में इस विधेयक को पेश करेगें।
आपको बता दें कि फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने प्रदेश में यूसीसी लागू करने का वादा किया था। मार्च में सरकार गठन के बाद राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही इसके लिए समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी। 27 मार्च 2022 को इसका गठन किया गया। 2 साल के कार्यकाल के दौरान विशेषज्ञ समिति की उप समितियों ने यूसीसी का मसौदा तैयार कर लिया है। अनेक समुदायों वर्गों और राजनीतिक दलों से सलाह मशवरे के बाद इस पर फैसला लिया गया है।