Golf Course: गोल्फ खेलने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ग्रीन्स गोल्फ कोर्स द्वारा ग्रेटर नोएडा में नाइट गोल्फ सुविधा की शुरुआत हो चुकी है.
06 November, 2024
Golf Course: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और गोल्फ खेलने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. जी, हां अब आप ग्रेटर नोएडा में भी नाइट गोल्फिंग सुविधा का मजा ले सकते हैं. दरअसल, जे.पी. ग्रीन्स गोल्फ कोर्स द्वारा ग्रेटर नोएडा में 04 नवंबर, सोमवार को नाइट गोल्फ सुविधा की शुरुआत की गई. बता दें कि यह देश का पहला नाइट गोल्फ ग्राउंड है.
कपिल देव ने किया उद्घाटन
इसके उद्घाटन समारोह में कपिल देव मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए थे, जो प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के अध्यक्ष हैं. इस मौके पर कपिल देव ने कहा कि जैसे एक समय क्रिकेट स्पेसिफिक गेम था, वैसे ही अब गोल्फ भी एक स्पेसिफिक गेम है. इसके साथ नाइट गोल्फ जैसी सुविधाओं के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी.
क्या रहेगा विजिटिंग टाइम ?
JP होटल्स की MD मंजू शर्मा का इस बारे में कहना है कि गोल्फ आजकल काफी फेमस होता जा रहा है. इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता के चलते अतिरिक्त स्लॉट की आवश्यकता है. यही वजह है कि नाइट गोल्फिंग की शुरुआत की गई है. वहीं, गोल्फ कोर्स के सीनियर जनरल मैनेजर ध्रुवपाल सिंह ने भी गोल्फ कोर्स में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया यह गोल्फ कोर्स 140 एकड़ जमीन पर बना है जो रोजाना सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा, लेकिन शुक्रवार और शनिवार के दिन रात 11 बजे तक खुला रहेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: कब होगा 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन? नोट करें डेट, समय और जगह