US Elections Result Live : डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े छू लिया है. फॉक्स न्यूज के अनुसार अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ट्रंप होंगे.
US Elections Result Live: डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े छू लिया है. फॉक्स न्यूज के अनुसार, अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ट्रंप होंगे. ट्रंप ने जादुई आंकड़े 270 को छू लिया है, Fox News ने बताया कि ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं . वहीं, कमला हैरिस को 225 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हरा दिया है. हालांकि कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दी है.
US Elections Result Live Updates:
- डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 248 वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस को 216 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं. कमला हैरिस अभी भी ट्रंप से पीछे चल रही हैं.
- AP की रुझानों के मुताबिक पेंसेल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिली है.
- एपी की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप को 216 और कमला हैरिस को 193 वोट मिले हैं.
- एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में जीत दर्ज कर ली है.
- एपी की रिपोर्ट के अनुसार, कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया में जीत हासिल कर ली है.
- अमेरिकी चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. इसके अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से आगे नजर आ रहे हैं. हालांकि कई राज्यों में अभी तक मतगणना शुरू नहीं हो सकी है.
- फॉक्स न्यूज के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. ट्रंप को 211 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 117 वोट मिले हैं.
- डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज की है.
नोमिनेशन भी अपने आप में ऐतिहासिक
जो बिडेन की तरफ से जुलाई में खुद को चुनावी कैपेनिंग की दौड़ से बाहर घोषित करने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट उम्मीदवार बनाया गया था. कमला हैरिस का नोमिनेशन भी अपने आप में ऐतिहासिक था क्योंकि वो अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में किसी प्रमुख पार्टी की तरफ से मैदान में उतारी जाने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं.
आज तक कोई भी महिला नहीं बनी राष्ट्रपति
अमेरिकी के 235 सालों के इतिहास में आज तक कोई भी महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है. इतिहासकारों का कहना है कि विक्टोरिया वुडहुल 1872 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली महिला थीं. आखिरी बार साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के करीब भी पहुंच गई थी, लेकिन फिर हार गई क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्टोरल कॉलेज का बहुमत हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें : ट्रंप या हैरिस कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? मतदान शुरू; जानें कब आएंगे नतीजे