Home Latest IPL 2025 Mega Auction: कब होगा 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन? नोट करें डेट, समय और जगह

IPL 2025 Mega Auction: कब होगा 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन? नोट करें डेट, समय और जगह

by Divyansh Sharma
0 comment
IPL 2025 Mega Auction Date time place November 24 and 25 in Jeddah Saudi Arabia

IPL 2025 Mega Auction Date: 31 अक्टूबर को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी. 5 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है.

IPL 2025 Mega Auction Date: पूरी दुनिया में एक बार फिर से IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग धूम मचाने के लिए तैयार है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दीवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी.

अब मंगलवार (5 नवंबर) को खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है. IPL के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जाएगी.

1,165 भारतीय खिलाड़ियों ने कराया रजिस्टर

IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है. IPL के 18वें सीजन के लिए आधिकारिक तौर पर 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है.

बता दें कि सोमवार (4 नवंबर) को पंजीकरण बंद होने के बाद 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है.

खिलाड़ियों की निलामी सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन यानी 24 और 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. नीलामी की लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के भी 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

निलामी की लिस्ट कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल

कैप्ड इंडियंस खिलाड़ी- 48 खिलाड़ी
कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी- 272 खिलाड़ी
पिछले IPL सीजन का हिस्सा रहे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी- 152
पिछले IPL सीजन का हिस्सा रहे अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी- 3
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी- 965
अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी- 104

किस देश के कितने खिलाड़ी शामिल

देशरजिस्टर्ड खिलाड़ी
अफगानिस्तान29
ऑस्ट्रेलिया76
बांग्लादेश13
कनाडा4
इंग्लैंड52
आयरलैंड9
इटली1
नीदरलैंड12
न्यूजीलैंड39
स्कॉटलैंड2
दक्षिण अफ्रिका91
श्रीलंका29
संयुक्त अरब अमीरात1
यूएसए10
वेस्ट इंडीज33
जिम्बाब्वे8

रिटेंशन में 558.5 करोड़ रुपये का निवेश

बता दें कि इससे पहले IPL के 18वें सीजन के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी. इसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी.

बता दें कि सभी 10 टीमों में कुल 46 खिलाड़ियों रिटेन किया गया. इसके लिए कुल 558.5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन के लिए प्रत्येक टीम के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये की सीमा तय की गई थी.

इसके तहत अधिकतम छह खिलाड़ियों (रिटेंशन/राइट टू मैच) को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी. इसमें 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल किया जा सकता था.

पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे

गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने अपने सभी छह खिलाड़ियों को पूरी तरह से रिटेन किया है.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने चार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन और पंजाब किंग्स दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बता दें कि ऐसे में पंजाब किंग्स 110.5 करोड़ रुपये के साथ मेगा ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को खरीद सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंत-राहुल की छुट्टी, क्लासेन-कोहली को मिली सबसे ज्यादा कीमत, देखें रिटेन लिस्ट

किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन?

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
गुजरात टाइटन्स- राशिद खान, शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
कोलकाता नाइट राइडर्स- रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स- निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी
मुंबई इंडियंस- जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, एनटी तिलक वर्मा
पंजाब किंग्स- शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड

पूरी रिटेंशन लिस्ट

टीमखिलाड़ियों की संख्याविदेशी खिलाड़ियों की संख्याअनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्यापर्स में बचे पैसे (कुल-120 करोड़)बचे स्लॉटविदेशी खिलाड़ियों के लिए बचे स्लॉट
चेन्नई सुपर किंग्स51155207
दिल्ली कैपिटल्स41173217
गुजरात टाइटन्स51269207
कोलकाता नाइट राइडर्स62251196
लखनऊ सुपर जायंट्स51269207
मुंबई इंडियंस50045208
पंजाब किंग्स202110.5238
राजस्थान रॉयल्स30183228
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु61141197
सनराइजर्स हैदराबाद53045205

यह भी पढ़ें: 2036 Olympics के लिए भारत तैयार! IOC को IOA ने पत्र लिखकर कही बड़ी बात, जानें कैसी है तैयारी

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00