Bihar Politcs : प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव से अपनी ताल ठोकनी शुरू कर दी है. उन्होंने बिहार की सबसे बड़ी पार्टी जेडीयू और आरजेडी की जमकर आलोचना की है.
05 November, 2024
Bihar Politcs : चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि मुस्लिमों तक उनकी पहुंच ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को परेशान करके रख दिया है. उन्होंने आगे कि पार्टी RJD के चुनाव चिह्न लालटेन अब ‘ईंधन रहित’ हो गया है. जन सुराज ने यह टिप्पणी बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में यह निशाना साधा है. महीने के अंत में बेलागंज में उपचुनाव होने हैं ऐसे में जन सुराज का मुकाबला RJD और JDU के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है.
लालटेन का केरोसीन सूखा गया
जनता को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आप लोगों के बीच मुझे श्रेय देना चाहिए कि मैंने एक ऐसे व्यक्ति को उसके ही हाथों से हराने काम किया है जिससे आप 35 सालों तक डरते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को अपने लालटेन की ईंधन की तरह इस्तेमाल करने के बाद अब उनके ही लालटेन में केरोसीन नहीं बचा है और उसकी बत्ती भी सूखती जा रही है. जन सुराज ने बेलागंज विधानसभा सीट से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमजद को मैदान में उतारने का काम किया है. साथ ही पीके ने कहा कि इस बार बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में RJD तीसरे नंबर पर रहने वाली है.
नीतीश ने भूमि-स्वामी बोला हमला
इसके अलावा पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूमि-स्वामी जातियों ‘चालाक’ नीतीश कुमार को जमकर वोट देकर गलती कर रही है. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण करके उन्होंने इतिहास में भूमि-स्वामी जातियों पर सबसे बड़ा हमला बोलने का काम किया है. साथ ही उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव को याद किया जिसमें चिराग पासवान की बगावत के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खिलाफ सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया था और इस दौरान नीतीश कुमार की सीटों में काफी कमी आई थी.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी का विरोध कर बनाई पार्टी, जानें कौन हैं शरद पवार जिन्होंने बढ़ाई चुनाव के बीच सियासी सरगर्मी