Attack On Hindu Temple In Canada: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए एस. जयशंकर ने कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही चिंताजनक है.
Attack On Hindu Temple In Canada: कनाडा में हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का बयान सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए एस. जयशंकर ने कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसको लेकर चिंता व्यक्त की है.
हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हुआ. उससे कनाडा और भारत के बीच और सिख अलगाववादियों व भारतीय राजनयिकों के बीच का तनाव बढ़ रहा है. सोमवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करता है और उम्मीद करता है कि ऐसा करने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि एस.जयशंकर कैनबरा में 15वें विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क डायलॉग (एफएमएफडी) में बोल रहे थे. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर सोमवार को ब्रिस्बेन पहुंचे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी की निंदा
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं. उन्होंने कनाडा सरकार से अपील की कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार जरूर कार्रवाई करेगी.
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है. पीएम ने कहा कि हमारे राजनयिकों को डराने के लिए की गई कोशिश भयावह है. ऐसी हिंसा भारत के संकल्प को कभी भी कमजोर नहीं कर सकती है. पीएम ने कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और वहां कानून के शासन को खत्म नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – जो काम 60 सालों में नहीं हुआ हमने 10-15 साल में कर दिया