MiG-29 Features: मिग-29 ने कारगिल युद्ध के दौरान अपनी उपयोगिता साबित की थी. इन विमानों ने पाकिस्तानी से आए घुसपैठियों के कई अहम इलाकों पर जमकर बमबारी की थी. नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान के हौसले पस्त हो गए थे.
MiG-29 Features : भारतीय वायुसेना का मिग-29 फाइटर प्लेन (Mikoyan MiG-29) सोमवार को आगरा में हादसे का शिकार हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब विमान हादसे का शिकार हुआ तो पायलट समय रहते विमान से निकल गए और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि मिग-29 ने विमान अभ्यास के लिए पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी. इसके बाद आगरा बेस पर उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
MiG-29 Features: MiG-29 Features: क्या है मिग-29
मिग-29 की बात करें तो इससे दुश्मन देश खासतौर से पाकिस्तान कांपता है. भारतीय वायुसेना ने 1985-90 के बीच आपात स्थिति में मिग-29 को अपने बेड़े में शामिल किया था. यह भी सच है कि रूस ने मिग-29 विमान को अमेरिकी F-16 को टक्कर देने के लिए बनाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल मिग-29 के 3 स्क्वाड्रन यानी करीब 50 विमान मौजूद हैं. ये सभी विमान अपग्रेडेड वर्जन UPG लेवल के हैं. जानकारों की मानें तो मिग-29 को अमेरिकी लड़ाकू विमानों की नई पीढ़ी के जवाब में डिजाइन किया गया था. इनमें F-15 और F-16 शामिल थे. इस विमान में जमीनी हमले की क्षमता भी है. इसके अलावा मिग-29 में दुश्मन देश के विमानों के सेंसर्स को जैम करने की भी खूबी है.
MiG-29 Features: ऊंचाई भरने में लाजवाब
कश्मीर और लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी मिग-29 विमान आसानी से उड़ान भरने की क्षमता रखता है. विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी टॉप स्पीड 2400 किमी प्रति घंटा है. इसके साथ ही इसमें हथियारों को ले जाने के लिए कुल 7 हार्डप्वाइंट्स भी दिए गए हैं. इसकी एक सबसे बड़ी और अहम खूबी यह है कि इस विमान के जरिये दुश्मन देशों के विमानों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: जानें क्यों कनाडा में बढ़ रहे हैं हिंदुओं पर हमले, खालिस्तान समर्थकों को क्यों मिल रही छूट
MiG-29 Features: क्या है मिग-29 विमान की खूबी?
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, मिग-29 में पाकिस्तान और चीन दोनों को ही चुनौती देने की क्षमता रखता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि मिग-29 को अपग्रेड कर के इसे मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है. मिग-29 में लंबी रेंज की एयर-टु-एयर मिसाइलें, नाइट विजन, एयर-टु-एयर रिफ्यूलिंग समेत कई अन्य आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसके बाद यह दुश्मनों के लिए काल बन गया है. इसके अलावा, मिग-29 में दुश्मन देश के विमानों के सेंसर्स को जैम करने की भी खूबी है.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – जो काम 60 सालों में नहीं हुआ हमने 10-15 साल में कर दिया