Nitin Gadkari News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष केवल जातिवाद की राजनीति करता है, लोगों के मन में जहर घोलता है.
Nitin Gadkari News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल जातिवाद की राजनीति करता है, लोगों के मन में जहर घोलता है. लोकसभा चुनाव के दौरान इन लोगों ने हमें लेकर झूठी अफवाह उड़ाई कि बाबा साहब के संविधान को बदल देंगे. लेकिन न हमने अब तक संविधान बदला और न ही आगे बदलने वाले हैं. संविधान की धज्जियां यदि किसी ने उड़ाई तो वो कांग्रेस पार्टी ने किया है.
BJP को बदनाम करने की कोशिश की गई
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय देश का जो हाल था वो केवल कांग्रेस के कारण ही था. BJP को बदनाम करने के लिए कहा गया कि हम खतरनाक है, अगर यह चुन के आएंगे तो आपको पाकिस्तान भिजवा देंगे ,लेकिन हमने कितने मुसलमानों के साथ ऐसा किया है वो तो जनता ही जानती है. केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इन 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है? अंधेरी रात में दिया मेरे हाथ में दिया क्या चुनाव चिन्ह केवल दिखाने के लिए है. जो काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई वो BJP ने 10-15 साल में कर दिखाया.
शहरों का कर रहे हैं सौंदर्यीकरण
नितिन गडकरी ने कहा कि आज छोटे-छोटे रोड भी कंक्रीट सीमेंट के बने हैं. उन्होंने कहा कि यह इतना मजबूत है कि आपके बच्चे जब तक जिंदा है इस पर एक भी गढ़ा नहीं होगा. ठेकेदारों को पहले ही कह दिया गया था कि अगर सड़क पर गढ़ा हुआ तो उनपर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हम शहरों का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना खतरनाक, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में पहुंचा