Delhi AIR Pollution: AQI का स्तर दिल्ली में बहुत अधिक गिर गया है. मंगलवार को AQI 382 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.
Delhi AIR Pollution: दिल्ली-NCR में मौसम लगातार बदलता जा रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी है. ठंड की शुरुआत तो हो गई है लेकिन पूरी तरह से अभी ठंड नहीं आई है. हालांकि मंगलवार को ताममान 4 डिग्री कम हुई है. दिल्ली में न्यूनतम ताममान 16 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . वहीं, AQI का स्तर दिल्ली में बहुत अधिक गिर गया है. मंगलवार को AQI 382 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.
स्मॉग का भी खतरा मंडरा रहा
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के लोगों को अभी ठंड के लिए 15 नवंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन दूसरी तरफ अब दिल्ली पर स्मॉग का खतरा भी मंडरा रहा है. सोमवार की बात करें तो दोपहर के बाद स्मॉग का असर देखा गया. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हाल है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने और ठंड का असर बढ़ने से स्मॉग बनने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि 6 से 10 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच में रह सकता है.
कहां कितना रहा AQI
दिल्ली में मंगलवार को AQI 382 दर्ज किया गया, जो कि बेहद ही खराब है. पूरे देश में सबसे खराब स्थिति दिल्ली में ही है. आनंद विहार में 424, मुंडका में 372, वजीरपुर में 402,जहांगीरपुरी में 398, आरके पुरम में 312, ओखला में 310 AQI दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली-NCR की बात करें तो नोएडा में 313 और ग्रेटर नोएडा में 303 दर्ज किया गया है. ठंड का मौसम शुरू होने पर ही दिल्ली वासियों को इस जहरीली हवा से राहत मिल सकती है. लेकिन अभी उसके लिए इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी के मदरसों पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा आज अपना फैसला, हाई कोर्ट ने बताया था असंवैधानिक