UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी. इसका एलान AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने किया.
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर अब आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा. भारतीय निर्वाचन आयोग (EC) ने सोमवार को मतदान की तारीख में बड़ा बदलाव किया है. पहले यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन अब 20 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी बात हुई है. इसके तहत अब आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर उपचुनाव न लड़कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी. यह एलान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने किया है. उन्होेंने यह भी कहा कि न केवल AAP समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी, बल्कि उनके पक्ष में प्रचार भी करेगी.
UP By Polls 2024: चुनाव आयोग पर संजय सिंह ने उठाए सवाल
सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उपचुनाव में AAP समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस उपचुनाव में BJP को हराना है, जो नफरत और सांप्रदायिकता फैला रही है. इसके साथ ही देश भर में दंगे और संघर्ष भड़का रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर किए जाने पर कहा कि चुनाव आयोग (EC) की भूमिका सवालों के घेरे में है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ यूपी में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तारीखें जानबूझकर बदली गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से चुनाव आयोग सवालों के घेरे में आ गया है.
UP By Polls 2024: ‘बंटोगे तो कटोंगे’ नारे पर भड़के AAP नेता
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोंगे’ नारे पर संजय सिंह ने कहा कि जो लोग काम नहीं करते, वे नारे लगाते हैं. योगी जी हमें यह नहीं बता सकते कि इस तथाकथित डबल इंजन सरकार ने कितने अस्पताल, स्कूल या सड़कें बनाई हैं. यही वजह है कि वे इसके बजाय ‘पोस्टर वार’ में व्यस्त हैं. उन्होंने BJP के बारे में कहा कि वे लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में BJP ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जहां लखनऊ के पुलिस थानों में दो व्यक्तियों, मोहित पांडे और अमन गौतम की हत्या कर दी गई और रायबरेली के एक थाने के अंदर एक सेवानिवृत्त सैनिक की पिटाई की गई.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ें: Pakistan: लाहौर में क्यों खिड़की-दरवाजे बंद करने को मजबूर लोग ? 7 दिन तक स्कूल भी नहीं खुलेंगे
UP By Polls 2024: किन सीटों पर होंगे उपचुनाव
- कटेहरी (अंबेडकर नगर)
- करहल (मैनपुरी)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
- गाजियाबाद (सदर)
- मझवां (मीरजापुर)
- सीसामऊ (कानपुर सिटी)
- खैर (अलीगढ़)
- फूलपुर (इलाहाबाद/प्रयागराज)
- कुंदरकी (मुरादाबाद)
यह भी पढ़ें: जानें क्यों कनाडा में बढ़ रहे हैं हिंदुओं पर हमले, खालिस्तान समर्थकों को क्यों मिल रही छूट