Bypoll Election Reschedule 2024: यूपी के अलावा केरल और पंजाब में भी उपचुनाव होने वाले थे. इन सभी सीटों पर उपचुनाव को 20 नवंबर के लिए टाल दिया गया है.
Bypoll Election Reschedule 2024: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल राज्य की कुल 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया गया है.
पहले इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने वाला था. अब इन सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे. भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह फैसला आने वाले त्योहारों के मद्देनजर लिया है. इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही.
Bypoll Election Reschedule 2024: BJP पर लगाए आरोप
बता दें कि उत्तर प्रदेश की दस सीटों में से मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोडड़कर कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद (सदर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), कटेहरी (अंबेडकर नगर), फूलपुर (प्रयागराज) और मझवां (मिर्जापुर) पर उपचुनाव होने वाले थे.
इसे अब टाल दिया गया है. अब इन 9 सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे. इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट कर बड़ा हमला बोला.
उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! उन्होंने आगे लिखा कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला और अब बाकी सीटों पर भी उपचुनाव टाल दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि BJP पहले इतनी कमजोर कभी न थी.
उन्होंने कहा दावा किया कि यह BJP की पुरानी चाल है. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि यूपी में महाबेरोजगारी के कारण लोग बाहर काम करने जाते हैं, वह दीवाली और छठ के लिए अपने घर पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि वह BJP को हराने के लिए वोट डालने वाले थे. इस बात की जानकारी जैसे ही BJP को मिली, उन्होंने उपचुनावों को आगे खिसका दिया.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat से यात्रा कर रहे थे सांसद, तभी ट्रेन पर फेंका गया पत्थर, जानें क्या हुआ आगे
केरल और पंजाब में भी टला चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा केरल की एक और पंजाब की चार सीटों पर भी उपचुनाव होने वाले थे. इन सभी 5 सीटों पर उपचुनाव को 20 नवंबर के लिए टाल दिया गया है. केरल की पलक्कड़ और पंजाब की बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीटें शामिल हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस, BJP, BSP यानी बहुजन समाज पार्टी और RLD राष्ट्रीय लोक दल समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव की तिथि फिर से तय करने का आग्रह किया था. विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह करते हुए कहा था कि इससे मतदान पर असर पड़ सकता है.
बता दें केरल में 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रास्तोलसवम का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, पंजाब समेत देशभर में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए 13 नवंबर से अखंड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दीवाली के बाद छठ पूजा का भी आयोजन किया जाएगा. ऐसे में भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए इन चुनावों को टालने का फैसला किया है. भारतीय चुनाव आयोग ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Wayanad में बहन प्रियंका के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, संविधान को लेकर कही बड़ी बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram