BSF caught Pakistani Infiltrator: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर देश में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने गिरफ्तार कर लिया है.
BSF caught Pakistani Infiltrator: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर देश में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने गिरफ्तार कर लिया है. BSF ने घुसपैठिए को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार घुसपैठिए से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. हालांकि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.
जवानों ने दी थी चेतावनी
एसपी गौरव यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात को घुसपैठिए मझीवाला बॉर्डर के पास भारत में घुस आया था. लेकिन BSF के जवानों ने उसे देख लिया और उसे अलर्ट किया. जवानों ने उसे रुकने की भी चेतावनी दी, लेकिन वो नहीं रुका तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. हालांकि, उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. घुसपैठिया क्यों घुसा और उसकी मंशा क्या थी, इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं.
कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली
BSF के अधिकारियों ने बताया कि भले ही उसके पास कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं. BSF ने और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों से बातचीत की है. इसके साथ ही ग्रामीणों से कहा गया है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो तुरंत बीएसएफ या पुलिस को इसकी सूचना दें. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 36 लोगों की मौत; कई घायल