IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 25 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.
03 November, 2024
IND vs NZ 3rd Test : टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर अब तक जो कोई टीम नहीं कर पाई थी, वो काम न्यूजीलैंड ने कर दिखाया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में 25 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर भारत के 12 साल के घरेलू टेस्ट में अपराजित रहने के क्रम को समाप्त कर दिया. इसके अलावा साल 1955-56 में हैरी केव के नेतृत्व में भारत का दौरा करने के बाद कीवी टीम की भारत में यह पहली जीत है.
91 साल बाद क्लीन स्वीप हुई इंडिया
आजादी के बाद टीम इंडिया को कोई भी क्रिकेट टीम क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी, लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने कर दिखाया. 1933 में भारत ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी जहां पर अंग्रेजी टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन 91 साल बाद न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रचने का काम किया है. कीवी टीम की तरफ से 147 रनों का मामूली लक्ष्य दिया गया था जिसका पीछे करने उतरी भारतीय टीम 121 रनों पर ऑल आउट हो गई.
ऐसा रहा सीरीज का तीसरा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए, जहां कीवी टीम पर 28 रनों का ट्रायल कर दिया. इसके बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड 174 रनों पर ऑल आउट हो गई और कुल मिलाकर टीम इंडिया को 147 रनों का मामूली लक्ष्य दिया और यहां से ऐसा लगने लगा कि भारत इस सीरीज को 2-1 से गंवाएगा. लेकिन समय का दुर्भाग्य देखिए कि टीम इंडिया 121 रनों पर ऑलआउट हो गई और कीवियों ने 25 रनों से मुकाबला जीतने के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.
यह भी पढ़ें- IPL को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा संकेत, RCB के साथ करना चाहते हैं यह काम!