Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की मुंबादेवी सीट काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस सीट पर कांग्रेस और शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर है.
03 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद से सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच मुंबई की मुंबादेवी विधानसभा सीट से काफी चर्चाओं में बनी हुई है. यह सीट इसलिए भी काफी सुर्खियों में हो गई है क्योंकि यहां पर शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रत्याशी शाइना एनसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी होने के बाद काफी विवाद हो गया था. इसके बाद वह काफी चर्चाओं में आ गई थीं. मुंबादेवी सीट की बात करें तो यह कांग्रेस का गढ़ रही है और यहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है, इसके अलावा यहां से वर्तमान में कांग्रेस के अमीन पटेल विधायक हैं.
मुंबादेवी की जनता बदलाव के मूड में नहीं
मुंबादेवी सीट से कांग्रेस ने तीन बार के विधायक अमीन पटेल को महा विकास आघाड़ी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना ने शाइना एनसी को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल एक बार जीतने का दावा पेश कर रहे हैं. इसी बीच अमीन पटेल ने कहा कि मुझे इस इलाके से तीन बार विधायक चुना गया है और दो बार नगर सेवक के रूप में मैं यहां सेवा दे चुका हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुंबादेबी के लोग फिलहाल नया एक्सपेरिमेंट करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं. मैं लोगों से मिल रहा हूं और लोग मुझे एक बार फिर चुनने चुनने की बात कह रहे हैं.
एक बार महिला को काम करने का मौका दीजिए
वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि मुझे यहां पर कई काम करने हैं, मैं एक्सेसिबल हूं, अकाउंटेबल हूं और एक महिला भी हूं. उन्होंने मुंबादेवी की जनता से कहा कि आपने इस सीट से तीन बार एक पुरुष को मौका दिया है और इस बार एक नेत्री को काम करने का मौका दीजिए. शाइना ने बताया कि मैं अच्छी तरह जानती हूं कि जब कोई महिला किसी काम करने के लिए आश्वासन देती है तो वह उसे करके दिखाती है. शिंदे गुट की नेता ने बताया कि मुंबादेवी मेरा ननियाल रहा है और मैं दक्षिण मुंबई में होने के नाते जानती हूं कि यहां पर किस प्रकार के चैलेंज हैं. इस विधानसभा सीट में कितना स्पेस है और कैसे हमें अपने लोगों को सही ढंग से घर, साफ पानी और व्यवसाय पर फोकस रहकर काम करना है.
यह भी पढ़ें- ’10 दिन में इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल’, सीएम योगी को मिली मुंबई में धमकी