Pushkar Mela 2024: राजस्थान की संस्कृति को करीब से देखने का मौका आ चुका है. विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले की शुरुआत शनिवार (2 नवंबर) से हो चुकी है. मेला 17 नवंबर को खत्म होगा.
राजस्थान के अजमेर जिले से 15 किलोमीटर दूर पुष्कर मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले का आयोजन 100 सालों से भी ज्यादा समय से किया जा रहा है. मेले में ऊंटों का व्यापार भी होता है. इस मेले में 40 हजार से अधिक ऊंटो, घोड़ों और अन्य पशुओं को खरीदा और बेचा जाता है.
इस मेले में पशुओं से जुड़े कई किस्म के प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जाता है. इसमें घोड़ा नृत्य, ऊंट सजाओ प्रतियोगिता, घोड़ा और ऊंट दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में देश-दुनिया से लोग इसकी खूबसूरती का लुफ्त उठाने आते हैं. पुष्कर मेला 9 दिनों तक चलता है.
राजस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर होने वाले इस मेले में कई ऐसी चीजें है जिसका आनंद आप ले सकते हैं.
ऊंट सफारी – इस मेले में आप रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट पर सवार होकर सैर भी कर सकते हैं.
हॉट एयर बैलून – विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में हॉट एयर बैलून का भी मजा उठा सकते हैं. इस दौरान आसमान से पूरे मेले का लुफ्त उठा सकते हैं.
पशु व्यापार: बता दें कि इस मेले में बड़े पैमाने पर ऊंट और पशुपालक व्यापार के दूर-दूर से आते हैं. यह 100 साल पुरानी परंपरा मानी जाती है.
स्मृति चिन्ह खरीदना न भूलें: मेले में राजस्थान की स्थानीय खूबसूरती को चांदी और पारंपरिक आभूषणों के रूप में प्रदर्शित किया जाता है. जिन्हें आप कई स्टॉल्स से खरीदस सकते हैं.