AQI In Delhi Today: दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता और भी ज्यादा खराब हो गई. दिल्ली में रविवार को औसत AQI सुबह 9 बजे तक 369 दर्ज किया गया.
AQI In Delhi Today: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब होती चली जा रही है. दिल्ली में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है.
आनंद विहार और अशोक विहार समेत कई इलाकों में रविवार (3 नवंबर) को AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया और धुंध भी देखने को भी मिला.
शनिवार के मुकाबले दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता और भी ज्यादा खराब हो गई. दिल्ली में रविवार को औसत AQI सुबह 9 बजे तक 369 दर्ज किया गया. शनिवार को यह 290 था.
AQI In Delhi: आनंद विहार समेत 8 जगहों पर वायु गुणवत्ता खराब
कुछ निगरानी स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक रीड किया गया. बता दें कि यह वायु गुणवत्ता की गंभीर श्रेणी को दर्शाता है. CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप से मिले आंकड़ों ने हैरान कर दिया.
38 निगरानी स्टेशनों में से आठ यानी आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, नेहरू मार्ग, मुंडका, जहांगीरपुरी और अशोक विहार में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया.
बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
वहीं, दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान भी कम हो रहा है. ऐसे में तापमान गिरने के साथ दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी तेजी से खराब होती जा रही है.
यह भी पढ़ें: Kedarnath: केदारनाथ मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ हुए बंद, 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
AQI In Delhi: दिल्ली से सटे हरियाणा में भी हुई हवा खराब
वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई. करनाल में तो काफी बुरा हाल रहा. रविवार को करनाल और बहादुरगढ़ में AQI 300 को पार कर गया.
करनाल में AQI 318 और बहादुरगढ़ में 316 दर्ज किया गया. भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जिंद, रोहतक, सिरसा, कुरूक्षेत्र और सोनीपत में भी AQI रविवार को 200 से ऊपर रहा.
वहीं, पंजाब के जालंधर और पटियाला में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही. जालंधर में 214 और पटियाला में 207 AQI दर्ज किया गया.
बता दें कि दोनों ही राज्यों से अभी भी पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पंजाब में शनिवार को खेतों में पराली जलाने की अकेले 379 घटनाएं सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: 10 लाख का इनामी, 15 से अधिक केस; जाने कौन है अनमोल बिश्नोई जिसे भारत लाने की हो रही तैयारी