Jharkhand Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में रविवार को BJP का घोषणापत्र जारी किया. इससे पहले 5 अक्टूबर को BJP की ओर से पांच वचन जारी किए गए थे
Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव अभियान रविवार (3 नवंबर) से शुरू कर दिया है.
झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया. उन्होंने झारखंड में रविवार को BJP का संकल्प पत्र जारी किया.
इसके साथ ही वह रविवार को तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि वह शनिवार (2 नवंबर) को ही रांची पहुंच चुके हैं.
Jharkhand Election 2024: संकल्प पत्र की बड़ी बातें
गृह मंत्री अमित शाह रांची में एक होटल में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. BJP की ओर से झारखंड के 25 साल पूरे होने पर मेनिफेस्टो में 25 संकल्प का जिक्र किया गया है.
झारखंड के 25 साल पर BJP के 25 संकल्प
•’गोगो दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,100 रुपये
•21 लाख परिवारों को अपना पक्का घर के साथ मुफ्त बालू और नल कनेक्शन का उपहार
•युवाओं को करियर में मदद के लिए 2 वर्षों तक प्रति माह मिलेगा 2 रुपये की प्रोत्साहन राशि
•2.87 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष भर्ती कराने का वादा
•सरकार बनते ही घुसपैठियों को रोकने और कब्जाई गई जमीनों को वापस लौटाने के लिए सख्त कानून
•2 साल के भीतर नक्सलवाद का खात्मा करने का दावा
•मुखियाओं का वेतन दोगुना यानी 5 हजार करने का वादा
•70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
•10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने का वादा
•मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण किट और 21 हजार रुपये की सहायता
•फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब-पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा
•आदिवासी संस्कृति को पुनर्स्थापित और प्रोत्साहित करने के लिए सिद्धो-कान्हो शोध केंद्र की होगी स्थापना
•डायमंड क्वॉड्रिलैटरल एक्सप्रेसवे के साथ PM ग्राम सड़क योजना के तहत 25 हजार किमी नई सड़कों का निर्माण
•हर जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क का होगा विस्तार
•सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण व्यवस्था रहेगी जारी
•OBC वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार
•कृषक सु-नीति के तहत 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तक होगी धान की खरीद
•5 एकड़ तक की जमीन पर 5 हजार रुपये प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना
•झारखंड को 2027 तक मानव तस्करी रोकने के ऑपरेशन सुरक्षा की होगी शुरूआत
•वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए 2,500 रुपये तक मासिक पेंशन देने का वादा
•देश के कई प्रमुख शहरों में झारखंडियों की सुविधा के लिए झारखंड जोहार भवन का होगा निर्माण
•MSP में शामिल होगी अरहर और मड़ुआ और आदिवासी ब्लॉकों में प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने की योजना
•आदिवासी समुदाय को UCC यानी समान नागरिक संहिता (UCC) के दायरे से रखेंगे बाहर
•PESA कानून से मुखिया और पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने का वादा
•झारखंड को पर्यटन का हब बनाने के लिए आदिवासी सर्किट, इको-टूरिज्म और सांस्कृतिक केंद्रों का विकास
•झारखंड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग (JIST) कार्यक्रम के तहत 5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग और 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
Jharkhand Election 2024: BJP ने पहले पांच वचन किया था जारी
बता दें कि इससे पहले 5 अक्टूबर को BJP की ओर से पार्टी के घोषणापत्र के पांच प्रमुख बिंदु जारी किए थे.
इसमें महिलाओं को ‘गोगो-दीदी’ योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये, युवाओं के लिए पांच लाख नौकरियां और सत्ता में आने पर सभी के लिए पक्के आवास का वादा किया गया था.
झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में पार्टी का ‘पंच प्रण’ (पांच वचन) जारी किया था.
इसके अनुसार, राज्य के सभी परिवार पांच सौ रुपये में LPG गैस सिलेंडर के साथ साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाने का वादा किया गया . वहीं, सरकारी विभागों में खाली पड़े 2.87 लाख पदों को भरे जाने की बात कही गई थी.
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को दो साल तक 2 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ें: Shaina NC: आपत्तिजनक बयान पर झुके अरविंद सावंत, शाइना एनसी से मांगी माफी; कही बड़ी बात
Jharkhand Election 2024: अमित शाह 3 रैलियों को करेंगे संबोधित
संकल्प पत्र जारी के बाद अमित शाह वह 11 बजे रांची के घाटशिला विधानसभा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. घाटशिला विधानसभा के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भी जाएंगे.
वहां पर अमित शाह 1 बजे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, सिमरिया विधानसभा में वह 02:30 बजे एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी झारखंड का दौरा करने वाले हैं.
वह 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. झारखंड में प्रधानमंत्री दो रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को झारखंड के जमशेदपुर में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि झारखंड राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. बता दें कि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: Baramati सीट पर हाई वोल्टेज लड़ाई! दीवाली पर भी नहीं मिले पवार परिवार के दिल