Delhi Fire Incident: तोताराम बाजार में स्थित तीन दुकान आग की चपेट में आ गए हैं. आग इतनी भीषण है कि लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
Delhi Fire Incident: देश की राजधानी दिल्ली से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली के केशवपुरम के तोताराम बाजार में आग लग गई. आग शनिवार (2 नवंबर) की देर रात लगी है.
बताया जा रहा है कि बाजार में स्थित तीन दुकान (एक शोरूम) भी आग की चपेट में आ गए हैं. आग इतनी भीषण है कि लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
Delhi Fire Incident: शोरूम में रखा सामान जलकर राख
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रात करीब 12:00 बजे फायरब्रिगेड को दिल्ली के केशवपुरम के तोताराम बाजार में आग लगने की सूचना मिली थी.
इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला. जानकारी के मुतबाकि, आग लगने की शुरुआत एक दुकान से हुई थी.
आग इतनी भयंकर थी कि उसने अगल-बगल की दो दुकानों (एक शोरूम) को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से बाजार में स्थित एक कपड़े के शोरूम में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है.
बता दें कि भारत में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है और दुकानों में काफी सामान भरा था. ऐसे में तीन दुकानों में रखा लाखों का सामान रखा हो गया.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: दहशतगर्दों के लिए काल बनी सेना, घाटी में 3 जगह एनकाउंटर; 2 आतंकी ढेर
Delhi Fire Incident: स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने की समय पर सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची. फायर बिग्रेड के देरी से आने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
गुस्साए लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कॉल करने के डेढ़ से दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची हैं. अगर समय रहते पहुंची होती, तो इतना नुकसान नहीं होता और आग पर समय रहते ही काबू पा लिया जाता.
फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी भी आग बुझी नहीं है.
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. फायर ब्रिगेड के अलावा स्थानीय प्रशासन के लोग भी मौके पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: 10 लाख का इनामी, 15 से अधिक केस; जाने कौन है अनमोल बिश्नोई जिसे भारत लाने की हो रही तैयारी