US Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत होती है. ऐसे में दोनों प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे हैं.
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.
चुनाव के अंतिम 50 घंटों के दौरान दोनों प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस बीच चुनाव से एक दिन पहले हुए एक पोल में कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से कहीं आगे दिख रही हैं.
वहीं, शनिवार की शाम तक 73 मिलियन से अधिक अमेरिकियों ने मतदान कर लिया है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत होती है.
US Election 2024: ओपिनियन पोल में कमला हैरिस को बढ़त
डेस मोइनेस रजिस्टर और मीडियाकॉम की ओर से चुनाव से पहले हुए पोल में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में कमला हैरिस को 47 फीसदी मत मिलने के आसार हैं.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को करीब 44 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. ज्यादातर महिलाओं और वृद्ध मतदाताओं ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि सितंबर में हुए आयोवा ओपिनियन पोल में डोनाल्ड ट्रंप बढ़त मिलते दिख रहा था.
फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के मतदान का आकलन करने वाले डिपार्टमेंट ने बताया कि चुनाव खत्म होने से पहले शनिवार की शाम तक 73 मिलियन से अधिक अमेरिकियों ने मतदान कर लिया है.
वहीं, 272towin.com ने दावा किया कि कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 219 वोट मिलने का भरोसा है.
US Election 2024: 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत होती है. कमला हैरिस को 272 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 44 और डोनाल्ड ट्रंप को 51 वोटों की जरूरत है.
ऐसे में एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया जैसे सात राज्य बेहद अहम हो जाते हैं. इन्हें 7 स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.
वहीं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मिशिगन और पेंसिल्वेनिया दोनों में बहुत करीबी मुकाबला है.
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस देशवासियों से समर्थन देने और उन्हें व्हाइट हाउस भेजने की भावुक अपील कर रहे हैं. कमला हैरिस ने अपने एक लेख में बहुत ही भावुक अपील की है.
US Election 2024: कमला हैरिस ने की भारत की तारीफ
कमला हैरिस ने द जैगरनॉट पर लिखे एक लेख में उन्होंने बताया कि मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया है.
उन्होंने कहा कि हर एक या दो साल में हम दीवाली के लिए भारत जाते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति निवास में दीवाली समारोह आयोजित करना सम्मान की बात है.
भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत आते थे, तो हम अपने दादा पी.वी. गोपालन से मिलने भी जाते थे और उनके साथ भारत के लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने के किस्से सुनते थे.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो सभी अमेरिकी लोगों के लिए काम करें.
यह भी पढ़ें: 10 लाख का इनामी, 15 से अधिक केस; जाने कौन है अनमोल बिश्नोई जिसे भारत लाने की हो रही तैयारी
US Election 2024: 5 नवंबर को खत्म हो जाएगा मतदान
इसके साथ ही कमला हैरिस ने चुनाव खत्म होने से पहले विस्कॉन्सिन और उत्तरी कैरोलिना में भी जमकर प्रचार करते हुए अमेरिका में नई पीढ़ी के नेतृत्व की बात कही.
दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के लिए वर्जीनिया को चुना. वर्जीनिया के सलेम में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह देश में शांति और समृद्धि का एक नया युग लाना चाहते हैं.
उन्होंने एक बार फिर कमला हैरिस पर वामपंथी और कट्टरपंथी होने का आरोप लगाना जारी रखा. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप प्रचार के लिए मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में प्रचार करना जारी रखेंगे.
बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को मतदान खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!