Home National Usman Encounter: कौन था उस्मान, जिसके एनकाउंटर से पाकिस्तान को लगा झटका

Usman Encounter: कौन था उस्मान, जिसके एनकाउंटर से पाकिस्तान को लगा झटका

by J P Yadav
0 comment
Usman Encounter Jammu Kashmir

Usman Encounter Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के खानयार में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी लश्कर कमांडर उस्मान को जवानों ने मार गिराया.

Usman Encounter Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले करीब 6 महीनों के दौरान आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है, जिसमें श्रमिकों के साथ-साथ सैनिकों ने भी जान गंवाई है. इस बीच जम्मू कश्मीर के खानयार में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी लश्कर कमांडर उस्मान को जवानों ने मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए मुठभेड़ में मारा गया. इस ऑपरेशन में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर उस्मान कई सालों से घाटी में सक्रिय था.

Usman Encounter Jammu Kashmir: इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल था उस्मान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकी की पहचान उस्मान के तौर पर हुई है और वह घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर था. आतंकी उस्मान इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था. आरोप है कि अक्टूबर, 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अधिकारी ने यह भी बताया कि उस्मान पाकिस्तान में रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सज्जाद गुल का दाहिना हाथ था. रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को लश्कर-ए-तैयबा का शैडो संगठन माना जाता है.

Usman Encounter Jammu Kashmir: खुफिया इनपुट के बाद मारा गया आतंकी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया. इस कड़ी में शहर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी की और आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया, क्योंकि आतंकियों की तलाश कर रही टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों को भी फायरिंग करनी पड़ी.

Usman Encounter Jammu Kashmir: घायल जवानों की हालत स्थिर

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान आतंकी जिस घर में छिपे थे, उसमें आग लग गई, जिसकी वजह से आसमान में गहरा धुआं निकलते देखा गया. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो और पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

यह भी पढ़ें: दाऊद से नाम जोड़ने को लेकर भड़के NCP के नेता नवाब मलिक, कहा- मानहानि का मुकदमा करूंगा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00