Shahrukh Khan Birthday : बॉलीवुड फिल्मों के बादशाह के रूप में मशहूर शाहरुख खान ने अपने 3 दशक के लंबे करियर में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को अपना दीवाना बनाया है.
Shahrukh Khan Birthday : बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान 59 साल के हो गए. इतनी उम्र होने के बाद भी वह युवाओं में खूब लोकप्रिय हैं. वर्ष 1992 में बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले शाहरुख खान ने 30 साल के लंबे फिल्मी करियर में कई उम्दा और यादगार फिल्में की हैं. बॉलीवुड के बादशाह का रुतबा हासिल कर चुके शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 1992 में आई ‘दीवाना’ से आईकोनिक डेब्यू किया. इसके अगले ही साल 1993 में उनके ब्रेकआउट रोल ने विलेन और रोमांटिक लीड के तौर पर उनकी प्रतिभा को दिखाया. ‘डर’ फिल्म आज भी लोगों को उतना ही रोमांचित करती है, जितना 1990 के दशक में दर्शकों को भायी थी.
Shahrukh Khan Birthday: फिर शाहरुख बन गए रोमांस के किंग
वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की सफलता ने उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ने शाहरुख खान को रोमांस का किंग बना दिया. इसके बाद उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में कीं और दर्शकों ने उनके रूप को जमकर पसंद भी किया.
Shahrukh Khan Birthday: पिता स्वतंत्रता सेनानी और मां थी सामाजिक कार्यकर्ता
2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान स्वतंत्रता सेनानी थे, जबकि मां लतीफ फातिमा खान सामाजिक कार्यकर्ता थीं. मध्य वर्गीय परिवार में जन्में शाहरुख खान ने अपने अभिनय का सफर टेलीविजन सीरियल से शुरू किया था. इस कड़ी में उनका बतौर एक्टर सबसे मशहूर सीरियल 1988 का फौजी है. इस सीरियल ने शाहरुख खान को घर-घर मशहूर कर दिया.
Shahrukh Khan Birthday: गौरी के साथ लव स्टोरी भी रही चर्चा में
शाहरुख खान की शादी 1984 से गौरी खान से हुई. उनके तीन बच्चे हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम. शाहरुख और गौरी का निकाह भी हुआ है. इस दौरान गौरी का नाम आयशा रखा गया. यह अलग बात है कि इसके बाद 25 अक्टूबर, 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: एक वक्त था जब सड़कों पर गुजारी थी शाहरुख ने रात
Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख यादगार फिल्में
- कुछ कुछ होता है (1998)
- देवदास (2002)
- वीर-जारा (2004)
- चक दे इंडिया (2007)
- ओम शांति ओम (2007)
- माई नेम इज खान (2010)
- चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
- दिलवाले (2015)
- रईस (2017)
- जीरो (2018)
- पठान (2023)
- जवान (2023)
यह भी पढ़ें: RIP Rohit Bal: दुनिया को अलविदा कह गया फैशन जगत का हीरा, दोस्त बोले- यकीन नहीं होता
Shahrukh Khan Birthday: एक्टर के बारे जानिये बड़ी बातें
- शाहरुख खान ने 80 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्म मैं काम किया है
- शाहरुख के पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और मुमताज हैं
- एक्टर को 14 फिल्मफेयर अवार्ड के अलावा कई अन्य पुरस्कार मिले हैं
- बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने 1980 में टेलीविजन सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.
- एक्टर ने दीवाना के साथ 1992 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी
- शाहरुख खान 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए
- शाहरुख खान दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में पले और बड़े हुए
- शाहरुख खान को 2005 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार दिया
- शाहरुख लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं
- शाहरुख ने कई फिल्मों में बिना पैसे लिए काम किया है, लेकिन बात सालों तक पता नहीं चली
- अपनी मेहनत और काबिलियत के दम उन्होंने खूब पैसे कमाए. आज भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर हैं
यह भी पढ़ें: ‘मैं किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूं’, ऐश्वर्या राय की जिंदगी से जुड़ीं अनसुनी बातें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram