Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित गुट के नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मेरा नाम दाऊद के साथ जोड़ने की कोशिश की तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.
02 November, 2024
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी नवाब मलिक चुनाव लड़ने की ताल ठोंक रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी शख्स मेरा नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ेगा मैं उसके खिलाफ मानहानि का मुकादमा दायर करूंगा. गौरतलब हो कि साल 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद और उसके सहयोगियों के साथ संबंध बनाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था. लेकिन उन्हें मेडिकल के आधार पर इस साल जमानत दे दी गई थी. वह इस विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर असेंबली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
मेरा विरोध कर रही है भाजपा : मलिक
नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि वह जानते हैं कि मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने का भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में लड़ाई सभी दलों बनाम नवाब मलिक बन गई है. मलिक ने यह भी कहा है कि उन्हें मंत्री बनने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है और शायद हो सकता है कि उनका यह आखिरी चुनाव हो. इस दौरान एनसीपी (अजित पवार) नेता अपनी बेटी से जुड़े सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि मुझे एहसास हुआ है कि सना मलिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम कर रही है. इसलिए मैंने फैसला किया कि सना को अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ना चाहिए.
मैं भारी मतों से जीत दर्ज करूंगा
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से चुनाव लड़ने की अपील की थी और मैं वहां से लड़ भी रहा हूं, जहां मैं भारी मतों से भी जीत दर्ज करूंगा. इस दौरान अजित गुट के नेता ने कहा कि मैं मानखुर्द शिवाजी नगर से ड्रग माफिया को खत्म करने का काम करूंगा. बता दें कि 29 अक्टूबर को मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. वह महाविकास आघाड़ी में भी मंत्री रहे थे लेकिन एनसीपी में बंटवारा होने के बाद वह अजित पवार के गुट में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें- Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram