IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग में ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइजों ने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने का एलान कर दिया है. इसके साथ ही आरसीबी ने विराट कोहली को एक बार फिर खरीद लिया है.
02 November, 2024
IPL 2025 : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 करोड़ रुपये में एक बार फिर रिटेन किया है. इसी बीच रन मशीन ने संकेत दिया है कि वह आरसीबी के साथ 2027 तक 20 साल पूरा करना चाहते हैं. विराट कोहली शानदार करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के बाद, अटकलें लगाई जा रही हैं कि 36 वर्षीय बल्लेबाज कितने समय तक और क्रिकेट खेल पाएंगे.
8 हजार से ज्यादा बनाए रन
विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है. आरसीबी बोल्ड डायरीज से बात करते हुए रन मशीन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में आरसीबी के साथ मुझे 20 साल पूरे होने जा रहे हैं और यह मेरे लिए खास एहसास करने वाला पल है. इस दौरान उन्होंने संकेत दे दिया कि वह आईपीएल में आरसीबी के साथ तीन और क्रिकेट खेलकर 20 साल पूरे करना चाहते हैं.
टीम के साथ मेरा खास संबंध बना
कोहली ने कहा कि मुझे कभी यकीन नहीं था कि मैं किसी टीम के साथ इतने साल क्रिकेट खेल लूंगा, क्योंकि इतने सालों में किसी के साथ खास रिश्ता बन जाता है. विराट कोहली ने कहा कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम के साथ क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि आरसीबी ने मुझे एक बार रिटेन किया है. यह ऐसा पल रहा है कि एक टीम के तौर पर वाकई बेसब्री से इंतजार रहा है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनका फ्रैंचाइज और उसके प्रशंसकों के साथ एक रिश्ता रहा है. लेकिन उनका असली सपना आईपीएल की ट्रॉफी को जीतना है.
आरसीबी खिताब जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी
उन्होंने बताया कि मैं हमेशा की तरह काफी उत्साहित हूं क्योंकि हर कोई इस बात को जानता है कि मेरा आरसीबी के साथ क्या संबंध रहा है. इतने सालों में एक खास रिश्ता बना है जो लगातार मजबूत होता जा रहा है. साथ ही आरसीबी के साथ खेलते हुए मैंने जो अनुभव किया कि वह बेहद खास रहा है. उन्होंने कहा कि आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी को जीतने में कोई कसर छोड़ने वाली नहीं है. हम हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ देने जा रहे हैं जिस तरह हम क्रिकेट खेलते हैं.
यह भी पढ़ें- KKR ने मेगा नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को किया रिटेन, रिंकू सिंह पर शाहरुख खान ने की धन वर्षा