भैया दूज पर ऐसे बनाएं शुगर फ्री नारियल मावा बर्फी

1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ) आधा कप मावा 3 चम्मच घी

सामग्री-

सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करके मावा को हल्का भूरा भून लें.

स्टेप 1

फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 2

अब मिक्सर को हल्की आंच पर 5 से 7 मिनट तक भूनें और गाढ़ा मिक्सर बनाएं.

स्टेप 3

इसके बाद गैस बंद कर दें और मिक्सर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

स्टेप 4

ठंडा होने के बाद मिक्सर को एक ट्रे या प्लेट में फैलाएं और पसंदीदा बर्फी की शेप में काट लें.

स्टेप 5

बस तैयार है आपकी टेस्टी नारियल मावा बर्फी.

स्टेप 6