S. Jaishankar: एस जयशंकर तीन से आठ नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी कर सकते हैं.
S. Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. एस जयशंकर तीन से आठ नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर का दौरा करने वाले हैं.
इस दौरान वह दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी कर सकते हैं. वह ASEAN यानी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
चौथे वाणिज्य दूतावास का करेंगे उद्घाटन
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के दौरे की जानकारी दी गई है.
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कैनबरा में आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे.
बयान के मुताबिक, एस जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में लोगों को संबोधित करेंगे.
साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई लीडरशिप, सांसदों, भारतीय प्रवासियों, व्यापारिक समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक से जुड़े सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया में भारत के नए चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Baramati सीट पर हाई वोल्टेज लड़ाई! दीवाली पर भी नहीं मिले पवार परिवार के दिल
आखिरी बार मार्च में सिंगापुर का किया था दौरा
बता दें कि पिछले साल दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बातचीत का आयोजन किया गया था. इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की बढ़ती साझेदारी पर दोनों देशों के नेताओं ने खुशी व्यक्त की थी.
बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद वह 8 नवंबर को सिंगापुर जाएंगे. अपनी सिंगापुर की यात्रा के दौरान वह ASEAN-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
बयान में कहा गया है कि ASEAN में वह सिंगापुर के साथ दोनों देशों की साझेदारी पर चर्चा करेंगे. साथ वह द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने पर नए रास्तों की भी तलाश करेंगे. बता दें कि उन्होंने आखिरी बार मार्च में सिंगापुर का दौरा किया था
यह भी पढ़ें: Shaina NC: आपत्तिजनक बयान पर झुके अरविंद सावंत, शाइना एनसी से मांगी माफी; कही बड़ी बात