30 january 2024
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी संबधी कथित घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश हुए। तेजस्वी पूछताछ के सिलसिले में ईडी के कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे।
इस मामले में तेजस्वी के पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से ईडी ने सोमवार को नौ घंटे से ज्यादा की पूछताछ की।
आरजेडी सांसद मनोज झा का बीजेपी पर निशाना
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होनें दावा किया कि बीजेपी विपक्षी दलों से‘डर’कर केंद्रीय जांच एजेंसियों का‘‘दुरुपयोग’’कर उन्हें निशाना बना रही है। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की गतिविधियों से बेहद चिंता में है।
मनोज झा ने कहा कि बीजेपी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करती है, जिनसे वो डरती है। बीजेपी जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।