Donkey Fair Salman: उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में इन दिनों गधों का मेला लगा हुआ है. इस मेले में आने वाले गधे और खच्चर के नाम फिल्मी सितारों के नाम पर हैं.
Donkey Fair Salman : ‘लॉरेंस बिश्नोई’, ‘सलमान’ और ‘शाहरुख’ एक ही जगह पर नजर आएं! यह जानकर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन यह काफी हद तक सच है. इसके साथ ही सलमान और शाहरुख दोनों ही 85,000 रुपये में बिकें तो आपको और भी ज्यादा हैरान होगी. यह हुआ मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में. दरअसल, यहां पर लगे गधों के मेले में सलमान नाम का गधा 85,000 रुपये में बिका. इसी तरह शाहरुख नाम का गधा भी अधिक कीमत में बिका.
Donkey Fair : चर्चा में गैंगस्टर लॉरेंस नाम का गधा
हैरत की बात यह है कि यहां पर ‘लॉरेंस बिश्नोई’ नाम के गधे की कीमत सवा लाख तो सलमान की कीमत सिर्फ 85 हजार लगाई गई. इस मेले में नाम प्रत्येक वर्ष शाहरुख, सलमान, कैटरीना और माधुरी नाम के गधे शामिल होते हैं और इस बार भी हैं. इसके साथ ही इस बार गधों के मेले में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई नाम का खच्चर आया है, जो सलमान और शाहरुख से भी अधिक कीमत में बिका है. दरअसल, इस बार मेले में गैंगस्टर लॉरेंस नाम का गधा आया था, जिसकी सबसे ज्यादा बोली लगी.
Donkey Fair : खरीदारों को लुभाते हैं मालिक
यहां पर बता दें कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट में हर साल लगने वाले गधे के मेले में लोग बड़ी संख्या में आते हैं और इस मजबूत जानवर को खरीदने के लिए आते हैं. इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से बोझा ढोने के लिए किया जाता है और गधों को सबसे मेहनती जानवरों में से एक माना जाता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मेले में लाए गए गधों के मालिक खरीदारों को बॉलीवुड सितारों का नाम देकर लुभाने की कोशिश करते हैं. इस बार ‘लॉरेंस बिश्नोई’ भी इस मेले में शामिल हो गया है. बताया जा रहा है कि मेले में मौजूद एक ठेकेदार के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर रखे गए एक गधे की कीमत 25,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूं’, ऐश्वर्या राय की जिंदगी से जुड़ीं अनसुनी बातें
Donkey Fair : नगर परिषद चित्रकूट करता है मेले का आयोजन
बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब द्वारा शुरू किया गया यह मेला हर साल दीवाली के बाद आयोजित किया जाता है. यहां लाखों रुपये के गधे और खच्चर बेचे जाते हैं. इस मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से व्यापारी गधे खरीदने और बेचने आते हैं. दरअसल, चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के किनारे हर साल हजारों की संख्या में गधों और खच्चरों का मेला लगता है. इस मेले का आयोजन सतना जिले का नगर परिषद चित्रकूट करता है.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: एक वक्त था जब सड़कों पर गुजारी थी शाहरुख ने रात