Jammu-Kashmir Terrorist Attack: इससे पहले गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था. हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (1 अक्टूबर) एक बार फिर से आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है.
इस हमले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले सूफियान और उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए.
इससे पहले गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था. गांदरबल हमले की जिम्मेदारी TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: गांदरबल में किया था बड़ा हमला
बता दें कि शुक्रवार की रात ही आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के बडगाम जिले के मागाम के मजहामा इलाके में सूफियान और उस्मान को गोली मार दी. वह दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ऐसे में एक बार फिर से घाटी में रहने वाले गैर कश्मीरियों को आतंकियों की ओर से निशाना बनाया जा रहा है. बता दें कि गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वहीं, इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
25 अक्टूबर को भी आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था.
ऐसे में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकियों की ओर से किया गया यह पांचवां बड़ा हमला है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले 11 दिन में 5 आतंकी हमले
• 18 अक्टूबर- शोपियां में गैर-कश्मीरी यानी बिहार के रहने वाले मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
• 20 अक्टूबर- गांदरबल के सोनबर्ग में बड़ा आतंकी हमले में एक डॉक्टर, एक इंजीनियर और 5 गैर कश्मीरी मजदूरों की मौत.
• 24 अक्टूबर- बारामूला में LoC के पास आतंकियों ने सेना की गाड़ी को बनाया निशाना. हमले में 3 जवान समेत 2 पोर्टर की मौत.
• 25 अक्टूबर- दक्षिण कश्मीर के त्राल में उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर शुभम कुमार पर चलाई गोलियां.
• 28 अक्टूबर- अखनूर के भट्टल में LoC के पास सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग, जवाबी मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: इस साल हुई अन्य टारगेट किलिंग्स
इससे पहले 7 फरवरी को आतंकियों ने हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने AK-47 राइफल से अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल (31) और रोहित मसीह (25) पर फायरिंग कर दी थी.
हमले में अमृत पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रोहित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. 8 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पदपावन में आतंकियों ने एक गैर कश्मीरी को निशाना बनाया था.
दिल्ली का रहने वाले परमजीत सिंह को आतंकियों ने गोली मार दी थी. वह कश्मीर में ड्राइवर का काम करता था. ड्यूटी के दौरान ही उस पर आतंकियों ने गोली चला दी थी.
हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकलने में सफल रहे थे. वहीं, 17 अप्रैल को आतंकियों ने बिहार के शंकर शाह की गोली मारी थी. आतंकियों ने शंकर शाह के पेट और गर्दन में गोलियां मारी थी.
वहीं, राजौरी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने एक घर पर फायरिंग की, जिसमें 40 साल के मोहम्मद रज्जाक की मौत हो गई. मोहम्मद रज्जाक के भाई भारतीय सेना में हैं. 19 साल पहले भी आतंकियों ने मोहम्मद रज्जाक के पिता को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: दोस्तों के दबाव में युवक ने कर दिया ‘कांड’, केरल से UAE तक मचा हड़कंप; अब पुलिस भी हैरान
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: 370 हटने के बाद घाटी में TRF एक्टिव
बता दें कि घाटी में हो रहे टारगेट किलिंग्स में TRF का नाम सामने आ रही है. TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी माना जाता है. इसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने ही बनाया है.
TRF के आतंकियों को फंडिंग और ट्रेनिंग पाकिस्तान में रहने वाले आकाओं यानी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) जैसे आतंकियों से ही मिलती है.
इस संगठन का मकसद कश्मीरी पंडितों, प्रवासी मजदूरों, सरकारी अफसरों के साथ नेताओं और सिक्युरिटी फोर्सेस को निशाना बनाना है.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के हलूरा गंडूल इलाके में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट TRF के आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.
गौरतलब है कि, भारतीय गृह मंत्रालय ने साल 2023 में UAPA के तहत 5 और 6 जनवरी को पीपुल्स एंटी-फासीस्ट-फ्रंट (PAFF) के साथ TRF को बैन कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: घाटी में आतंकियों की कायराना हरकत, दो गैर कश्मीरियों को बनाया निशाना