Home RegionalDelhi Chhath Festival 2024: बिहार-पूर्वांचल के लोगों को Delhi Govt ने दी गुड न्यूज, छठ पर छुट्टी घोषित

Chhath Festival 2024: बिहार-पूर्वांचल के लोगों को Delhi Govt ने दी गुड न्यूज, छठ पर छुट्टी घोषित

by J P Yadav
0 comment
Chhath Festival 2024 Delhi govt announces public holiday on November 7

Chhath Festival 2024: छठ त्योहार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को अवकाश घोषित करने का फैसला किया है, जिससे लोग इस त्योहार को धूमधाम से मना सकें.’

Chhath Puja 2024: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने छठ त्योहार 2024 (Chhath Puja 2024) पर लोगों को बड़ी राहत और खुशखबरी दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) ने छठ पर्व को लेकर आगामी 7 नवंबर को राजधानी में सार्वजनिक एलान किया है. इसके तहत 7 नवंबर को छठ के मद्देनजर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. स्कूलों और दिल्ली सरकार से संबंधित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अवकाश रहेगा.

Delhi Govt declares public holiday: 7 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल

आतिशी सरकार द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 7 नवंबर को अवकाश घोषित करने का अनुरोध करने के कुछ घंटों बाद की गई. छठ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है और पिछले कई सालों से दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित होता रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए आतिशी ने लिखा- ‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने छठ के त्योहार के लिए 7 नवंबर को अवकाश घोषित करने का फैसला किया है, ताकि पूर्वांचल के हमारे सभी भाई-बहन इस त्योहार को धूमधाम से मना सकें.’

Delhi Govt declares public holiday: कठिन व्रत होता है छठ पर

दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर, 2024 को ‘छठ पूजा’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है. बता दें कि यह त्योहार सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है और इसे लोग चार दिनों तक चलने वाले कठोर दिनचर्या का पालन करते हुए मनाते हैं. इस त्योहार के अनुष्ठानों और परंपराओं में उपवास, उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देना, पवित्र स्नान और पानी में खड़े होकर ध्यान करना शामिल है.

यह भी पढ़ें: अमृता प्रीतम का इमरोज-साहिर से था कैसा रिश्ता ? आखिर क्यों अधूरा रह गया मोहब्बत का अफसाना   

Delhi Govt declares public holiday: BJP ने की थी छुट्टी घोषित करने की मांग

यहां पर बता दें कि दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी सरकार से मांग की है कि दिल्ली में छठ पर्व को सार्वजनिक अवकाश दिवस घोषित किया जाए. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पहली बार 2014 में तत्कालीन दिल्ली BJP अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सांसद श मनोज तिवारी एवं अन्य नेताओं के संयुक्त प्रयास से दिल्ली में छठ अवकाश हुआ था पर तदुपरांत अरविंद केजरीवाल सरकार हर वर्ष छठ को रिस्ट्रीकटिड अवकाश के रूप में करती रही है. उधर, वीरेन्द्र सचदेवा ने इस संदर्भ में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के मुख्य मंत्री को भेजे प्रस्ताव पत्र का समर्थन एवं स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से बदल गए नियम, जानिये आप पर क्या पड़ेगा असर; फटाफट करें नोट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00