IPL 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस दौरान शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के लिए तिजोरी खोल दी है.
01 November, 2024
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 18वां सीजन 2025 में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले मेगा ऑक्शन का भी आयोजन किया जाएगा. फिलहाल सभी फ्रेचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों का एलान कर दिया है. इसी बीच कोलकता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी घोषणा कर दी है. केकेआर ने सुनील नरेन, आंद्रेस रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर रिटेन किया है. बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था.
रिंकू सिंह के लिए KKR ने खोली तिजोरी
आगामी आईपीएल के लिए शाहरुख खान ने रिंकू सिंह पर धन वर्षा कर दी है और 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं, पिछले बार के मुकाबले 24 गुना ज्यादा पेमेंट देने का एलान किया है. केकेआर साल 2024 में चैंपियन बनी थी उस वक्त रिंकू को 55 लाख रुपये में खरीदा गया था. इसके अलावा रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर 120 करोड़ रुपये के बजट से केकेआर ने 57 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसी बीच केकेआर के पर्स से 12 करोड़ रुपये काट लिए गए हैं, जिसके पीछे आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल का एक नियम है.
कोलकाता ने RTM के विकल्प को खोया
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक इंटरव्यू में पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील नरेन, आंद्रेस रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है. इसके अलावा कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करके अपने राइट टू मैच (आरटीएम) के विकल्प को भी खत्म कर दिया है. आगामी ऑक्शन के लिए टीम आरटीएम का यूज नहीं कर सकती है. आपको बताते चलें कि रिंकू सिंह के अलावा सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ में रिटेन किया है. साथ ही रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को 4-4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: पंत-राहुल की छुट्टी, क्लासेन-कोहली को मिली सबसे ज्यादा कीमत, देखें रिटेन लिस्ट