Home Latest दोस्तों के दबाव में युवक ने कर दिया ‘कांड’, केरल से UAE तक मचा हड़कंप; अब पुलिस भी हैरान

दोस्तों के दबाव में युवक ने कर दिया ‘कांड’, केरल से UAE तक मचा हड़कंप; अब पुलिस भी हैरान

by Divyansh Sharma
0 comment
Flight Bomb Threat Kerala man held hoax bomb friends

Flight Bomb Threat: विमान को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाला आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बड़े ही हैरान करने वाले खुलासे किए.

Flight Bomb Threat: भारतीय विमानों को धमकी देने का सिलसिला अभी भी जारी है और जांच में लगभग सभी धमकियां फर्जी पाई गई हैं. इस मामले में अब गिरफ्तारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने दोस्तों के दबाव में कांड कर दिया.

दरअसल, एयर अरेबिया के विमान को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाला आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बड़े ही हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

एयरपोर्ट पर ही मौजूद था आरोपी

बता दें कि कुछ दिनों पहले केरल के करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

इस मामले में केरल के पलक्कड़ जिले के निवासी मोहम्मद इजास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

करीपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार (29 अक्टूबर) एयरपोर्ट निदेशक को मोहम्मद इजास नाम के व्यक्ति के जरिए एक ईमेल मिला,.

इसमें दावा किया गया था कि केरल के कोझिकोड से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया के विमान में बम रखा गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान शुरू की.

बाद में साइबर पुलिस की सहायता से पुलिस मोहम्मद इजास तक पहुंच गई. बता दें कि धमकी देते वक्त वह एयरपोर्ट पर ही मौजूद था.

यह भी पढ़ें: Jaish-e-Mohammed: घाटी में फिर से एक्टिव हो रहा जैश, जानें कैसे भारत में ‘अबू जहल’ फैला रहा दहशत

दोस्तों के दबाव में बुक फ्लाइट टिकट

मोहम्मद इजास की पहचान होते ही उसे एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया. पूछताछ में मोहम्मद इजास ने बड़े ही हैरान करने वाले खुलासे किए.

उसने बताया कि वह दुबई जाने वाली उसी फ्लाइट से उड़ान भरने वाला था. उसने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसका इरादा फ्लाइट रद्द कराना था.

उसने दावा किया कि फाइनेंशियल कारणों से वह दुबई नहीं जाना चाहता था. उसने अपने दोस्तों के दबाव में फ्लाइट टिकट बुक करना पड़ा और वह यात्रा रद्द करना चाहता था.

इसलिए उसने बम की झूठी धमकी भेजी. पुलिस ने मोहम्मद इजास के खिलाफ नागरिक उड्डयन अधिनियम, BNS और केरल पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. स्थानीय अदालत ने उसे पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: LAC पर चीनी सैनिकों का मुंह मीठा कराएंगे भारतीय सैनिक, सीमा पर मनाएंगे दीवाली, पीछे हटी सेनाएं

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00