Home Latest अयोध्या में इस बार बने दो रिकॉर्ड, 25 लाख जलाए दीये और 1,121 लोगों ने की एक साथ आरती

अयोध्या में इस बार बने दो रिकॉर्ड, 25 लाख जलाए दीये और 1,121 लोगों ने की एक साथ आरती

by Sachin Kumar
0 comment
Ayodhya 25 lakh diyas lit and 1121 people performed aarti together

Diwali 2024 : अयोध्या में हुआ दीपोत्सव ने अपने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार एक साथ 25 लाख से ज्यादा दीये जलाकर सभी को हैरान कर दिया.

30 October, 2024

Diwali 2024 : पूरे देश में छोटी दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है और इसी मौके पर अयोध्या में भी काफी धूमधाम से दीये जलाकर दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है. यहां पर बुधवार को दीपोत्सव के आठवें संस्करण में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया. इसमें एक साथ 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए गए और इस दौरान 1,121 ‘वेदाचार्यों’ (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ आरती कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने बुधवार को अयोध्या का दौरा किया और उसके बाद उन्होंने नए रिकॉर्ड की घोषणा की.

अयोध्या में इस बार बने दो रिकॉर्ड

प्रवीण पटेल ने कहा कि यूपी पर्यटन, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति के साथ 1,121 लोगों ने आरती करने और कुल 25,12,585 दीये जलाने के साथ एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. पटेल ने कहा कि वह इस बार एक नहीं दो रिकॉर्ड बनने से काफी खुश हैं. इससे पहले तेल के दीये 22,23,676 जलाए गए थे जो कि एक रिकॉर्ड बना था. लेकिन इस बार के रिकॉर्ड को भी अयोध्या ने तोड़ दिया. इसके अलावा प्रवीण पटेल ने कहा कि यहां अच्छा है कि हमारे पास एक रिकॉर्ड हो लेकिन इस बाद का भी ध्यान रखा जाए कि दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.

इस बार बनेगी एतिहासिक दीवाली

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा था कि अयोध्या में इस वर्ष की दीवाली एतिहासिक होने जा रही है. क्योंकि हजारों की संख्या में आम लोग अयोध्या में दीपोत्सव करेंगे और इसका मैसेज पूरी दुनिया में जाएगा. यह 500 साल के बाद त्योहार का प्रतीक है. पीएम मोदी की वह बात सत्य हो गई है क्योंकि अयोध्या ने पिछले साल का बना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 25 लाख दिए जलाकर हैरान कर दिया है. इसके अलावा 1 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ आरती करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें- भारत के अलावा इन देशों में मनाई जाती है धूमधाम से दीवाली, जमकर करते हैं सेलेब्रेट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00