Diwali 2024 : दीवाली एक खुशहाली वाला त्योहार है जहां चारों ओर आम लोगों के घर लाइट और दीये से जगमगा जाते हैं. इसी तरह दीपावली भारत के अलावा विश्व के कई अन्य देशों में भी सेलेब्रेट की जाती है.
30 October, 2024
Diwali 2024 : दीवाली का पर्व भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहार है, इस पर्व से कई दिन पहले बाजार सज जाते हैं और चारों रौनक हो जाती है. दीवाली की खास बात यह है कि इस दिन आम लोग अपने घर को लाइटों और फूलों से सजा देते हैं और यह देखकर अन्य धर्मों के लोग भी काफी आकर्षित होते हैं. दीवाली का पर्व भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी काफी धूमधाम से मनाई जाती है. सांस्कृतिक प्रभाव के कारण दुनिया के अन्य देशों में सेलेब्रेट करने का तरीका थोड़ा अलग होता है लेकिन यह त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. भारत के अलावा अमेरिकी लोग भी इस पर्व को काफी धूमधाम से मनाते हैं और इस दिन की छुट्टी भी रखते हैं. आइए आपको बताते चलें कि भारत के अलावा किन देशों में धूमधाम से दीवाली मनाई जाती है.
अमेरिका में दीवाली का सेलेब्रेशन
दुनिया की सबसे बड़ी पावर अमेरिका में दीवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग दीपोत्सव कर अपने घरों को जगमगा देते हैं. इस दिन अमेरिकी-भारतीय लोग स्थानीय मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करते हैं और लोगों को मिठाइयां बांटकर अपने जश्न में दूसरे लोगों को भी शामिल कर देते हैं. इसके अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें अन्य अमेरिकी लोगों को शामिल करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. जहां सभी लोग मिलकर बधाईयां देने के साथ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते हैं.
जापान का दीवाली महोत्सव
जापान में भी बड़ी संख्या में आम लोग दीवाली सेलेब्रेट करते हैं और यहां की रौनक भी काफी आकर्षित करने वाली होती है. दीवाली के अवसर पर लोग अपने घर के बाहर बगीचों में पेड़ों पर लालटेन और कागज से बने पर्दे लटकाकर आसमान में छोड़ते हैं. इस दौरान सभी लोग एक जगह इकट्ठे होकर डांस प्रोग्राम भी आयोजित करते हैं यहां पर भारत की तर्ज पर दीवाली को सेलेब्रेट करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, लेकिन इसको काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
श्रीलंका वाली दीवाली
श्रीलंका में दीपावली का त्योहार काफी धमाकेदार तरीके से सेलेब्रेट किया जाता है. यहां पर भारत की तरह मिट्टी के दिए जलाते हैं. इसके अलावा अपने सांस्कृतिक कल्चर के अनुसार भोजन तैयार करके एक-दूसरे को बांटते हैं. यहां की दीवाली देखने लायक होती है.
थाईलैंड में होता है दीवाली का अलग नाम
थाईलैंड की दीवाली भी भारत की तरह धूमधाम से मनाई जाती है. यहां पर दीवाली को क्रियोंध नाम से सेलेब्रेट किया जाता है. क्रियोंध के मौके पर आम लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान करके मंदिरों में देवी-देवताओं को पूजते हैं. इसके अलावा केले के पत्तों से दीये बनाकर उसे रात के समय नदी में प्रवाहित करते हैं. इस समय का दृश्य काफी आकर्षित होता है और भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं, क्योंकि दीये की रोशनी से नदी जगमगा जाती है.
मलेशिया का दीपोत्सव
मलेशिया के लोग दीपावली को हरि दीवाली के नाम से सेलेब्रेट करते हैं. थाइलैंड के लोगों की तरह मलेशिया में रह रहे लोग भी सुबह उठकर स्नान करने के बाद देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. साथ ही यहां पर कई स्थानों पर मेले लगते हैं जहां लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं और काफी सामान खरीदकर लेकर आते हैं.
नेपाल में तिहाड़ के नाम से मनाते हैं दीवाली
भारत की तरह नेपाल में दीवाली काफी धूमधाम से मनाई जाती है. यहां पर दीवाली को तिहाड़ के नाम से मनाया जाता है. नेपाल में पहले दिन गाय, दूसरे दिन कुत्ते और तीसरे दिन मिठाई बनाकर सेलेब्रेट किया जाता है. चौथे दिन यमराज की पूजा और पांचवें भाई दूज मनाते हैं.
यह भी पढ़ें- Diwali 2024 Sweet Recipes: दीवाली पर इस विधि से घर पर बनाएं शुगर फ्री मिठाई, डायबिटीज पेशेंट भी खा सकेंगे बेझिझक