Delhi Metro News: दीवाली त्योहार के मद्देनजर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी.
Delhi Metro News: दिल्ली-NCR समेत देश-दुनिया में गुरुवार (31 अक्टूबर) को दीपों का त्योहार दीवाली मनाया जाएगा. इस दिन लोगों को आवागमन के दौरान किसी को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकारों ने परिवहन के साधनों का खास इंतजाम किया है. दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ भारतीय रेलवे भी राजधानी दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसका लाभ बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लोग उठा रहे हैं.
Delhi Metro Diwali Schedule : यात्रियों के लिए जारी हुई गाइडलाइन
इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने दीवाली के दिन यानी गुरुवार को अपने लाखों यात्रियों के लिए खास गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत DMRC दीवाली के दिन गुरुवार को रात 10 बजे तक ही मेट्रो ट्रेनों के सेवाएं उपलब्ध कराएगा. इसका मतलब दिल्ली मेट्रो की अंतिम ट्रेन रात 10 बजे मिलेगी, जबकि अन्य दिनों दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 11 बजे तक उपलब्ध रहती हैं. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, उनका स्टाफ भी दीवाली त्योहार मना सके, इसलिए यह निर्णय हर साल की तरह इस साल भी लिया गया है.
Delhi Metro Diwali Schedule : सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने खुद यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. इसके अनुसार, दीवाली पर रात 10 बजे तक ही मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में लोगों से इसको ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करने की सलाह दी है. यहां पर बता दें कि DMRC प्रत्येक वर्ष अपने यात्रियों को अग्रिम जानकारी देता है, जिससे लोग जान सकें कि कितने बजे तक मेट्रो में यात्रा की जा सकती है.
Delhi Metro Diwali Schedule : त्योहार के चलते लिया फैसला
DMRC के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा है कि दीवाली के त्योहार के कारण गुरुवार (31 अक्टूबर) को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दिन भर मेट्रो सामान्य रूप से चलेगी.
यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Sweet Recipes: दीवाली पर इस विधि से घर पर बनाएं शुगर फ्री मिठाई, डायबिटीज पेशेंट भी खा सकेंगे
Delhi Metro Diwali Schedule : रेलवे ने किया सुरक्षा का खास इंतजाम
उधर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बात करें तो यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए RPF की अतिरिक्त तैनाती की गई है. ऐसा यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से भी सभी यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा है, जिससे लोगों को सुगम यात्रा अनुभव मिल सके.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: भोग के लिए बनाना चाहते हैं शुगर फ्री मिठाई तो झटपट ऐसे तैयार करें बादाम की बर्फी