PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.
PM Narendra Modi Gujarat Visit: दीवाली से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात का दौरे पर पहुंचे हैं. वह गुरुवार यानी 31 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे.
गुजरात के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.
PM Narendra Modi Gujarat Visit: कई परियोजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (30 अक्टूबर) को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की अपनी यात्रा के दौरान 284 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं और पर्यटक की सुविधा से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इसमें समें एक उप-जिला अस्पताल, स्मार्ट बस स्टॉप, 4 मेगावाट की सौर परियोजना और दो ICU-ऑन-व्हील शामिल हैं. बता दें कि बता दें कि इन परियोजनाओं के जरिए पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना है.
इसके बाद उन्होंने आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को भी संबोधित किया. बता दें कि ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप’ इस कार्यक्रम का थीम है.
गौरतलब है कि 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat: एकता नगर में दिखेगी एकता की झलक, जानें क्यों खास होगा पीएम मोदी का गुजरात दौरा
PM Narendra Modi Gujarat Visit: परेड का भी होगा आयोजन
बता दें कि अपनी यात्रा के अगले दिन यानी गुरुवार को वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. बता दें कि गुरुवार (31 अक्टूबर) को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाने वाला है.
सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को एकता दिवस की शपथ भी दिलाएंगे. इस दौरान एकता दिवस परेड का भी आयोजन किया जाएगा.
परेड में 9 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के साथ 4 CAPF और NCC की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी. इसके अलावा NSG, BSF और CRPF की महिला और पुरुष बाइकर्स भी शामिल हो रहे हैं.
वहीं, मार्शल आर्ट, पाइप बैंड शो के साथ भारतीय वायु सेना की ओर से सूर्य किरण फ्लाई पास्ट का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: BJP ने सबसे ज्यादा काटे मौजूदा विधायकों के टिकट, जानें क्या है अन्य दलों का हाल