Delhi Property Registry News : दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए सीएम आतिशी ने बड़ा एलान किया है. अब आम लोग ‘कहीं भी पंजीकरण’ पॉलिसी के तहत किसी भी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं.
30 October, 2024
Delhi Property Registry News : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दीवाली की पूर्व संध्या के मौके पर ‘कहीं भी पंजीकरण’ पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार की तरफ इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब स्थानीय रजिस्ट्रार जाने की बाध्यता खत्म हो जाएगी. अगर कोई शख्स उत्तर-पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है और उसे दक्षिणी दिल्ली के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जल्दी समय मिल रहा है तो वह जाकर अपनी रजिस्ट्री बनवा सकता है. साथ ही लोगों को लंबी कतारों से भी मुक्ति मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के अलावा पारदर्शिता भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
रजिस्ट्री के लिए लें सकते हैं अपॉइंटमेंट
दिल्ली प्रॉपर्टी के मालिक अब अपनी सुविधानुसार दिल्ली के 22 उप-पंजीयक कार्यालय में से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. दिल्ली में इससे पहले जब कोई प्रॉपर्टी खरीदने या उसका पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरने के लिए दिल्लीवासी को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जाना पड़ता था. इसके कारण आम लोगों को काफी समस्या सामना करना पड़ता था. जिसमें काफी लंबे समय तक के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती थी और लंबी-लंबी लाइनें भी लगानी पड़ती थीं. लेकिन अब इस योजना से लागू होने के बाद राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.
लंबी-लंबी कतारों से मिलेगी राहत
सीएम आतिशी ने कहा कि पहले की प्रक्रियाओं में आम लोगों को काफी समस्याएं आती थीं और लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ती थी, जिसके देखते हुए अब सब रजिस्ट्रार अब संयुक्त सब रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे और उनका कार्यक्षेत्र पूरी राजधानी होगी. उन्होंने कहा कि इससे हमको यह भी पता चल पाएगा कि रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भारी संख्या किन सब रजिस्ट्रार ऑफिस जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर नए नियम से कई अच्छी चीजें निकलकर सामने आती हैं तो इसे दूसरी जगहों पर भी लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Ayodhya में उतरा पुष्पक विमान, प्रभु राम के रथ को सीएम ने खुद खींचा; ऐसे हुआ राज्याभिषेक