ICC Ranking 2024 : कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए साल 2019 के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं.
30 October, 2024
ICC Ranking 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम के तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज की कुर्सी गंवा दी है. बुधवार को जारी की गई आईसीसी पुरुष रैंकिंग में बुमराह की जगह दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ले ली है. रबाडा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में पहले टेस्ट में 9 विकेट झटके जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो गए हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने मीरपुर में खेले गए मुकाबले को 6 विकेट से जीता था.
रबाड़ा ने बुमराह और अश्विन को पीछे छोड़ा
कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए साल 2019 के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं. वह पहली बार साल 2018 में टॉप पर पहुंचे थे और उसके बाद से अब तक टॉप-10 में बने हुए हैं. वहीं, पुणे में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए और वह दो पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
मिचेल सेंटनर ने किया 30 पायदान का सुधार
आपको बताते चलें कि इस लिस्ट में जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन दो स्थान पर नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने अपनी रैंकिंग में 30 पायदान का सुधार किया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान स्पिनर नोमान अली अपने करियर की शानदार रैंकिंग में सुधार के साथ टॉप-10 में पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने विराट कोहली जैसा कर दिखाया कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड