Diwali 2024: दीवाली पर इस दिशा में जलाएं दीये, पैसों से भर जाएगी जेब
इस दिन लोग अपने घरों में दीये जलाते हैं.
दीये
दीये जलाने का मतलब होता है कि आप अपने जीवन से अंधेरे को दूर कर रहे हैं.
अंधेरे को दूर
लेकिन क्या आपको मालूम है कि कौन सी दिशा में दीया जलाने से आपके घर में धन की वृद्धि होती है.
धन में वृद्धि
ऐसा माना जाता है कि नार्थ यानी उत्तर दिशा में दीए में 2 लौंग डालकर जलाना चाहिए.
उत्तर दिशा
21 दिनों तक ऐसा करने से पैसों की परेशानी हल हो सकती है.
21 दिनों तक
इसके साथ ही अगर आपके घर में शांति नहीं रहती तो 21 दिनों तक 2 लौंग डालकर वेस्ट दिशा में दीया जलाएं.
शांति
अगर आप कोर्ट कचहरी से परेशान हैं तो साउथ दिशा में लौंग डालकर दीया जलाने से फायदा मिलता है.
कोर्ट