‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन काफी दिलचस्प और हंगामेदार रहा। तगड़े मुकाबले और कई चुनौतयों के बीच मुनव्वर फारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुनव्वर फारूकी को इनाम में 50 लाख के साथ एक कार भी मिली है। बता दें लगभग साढ़े तीन महीने के इस शो में पती-पत्नियों की लड़ाई तो देखी ही गई, साथ ही कई लोगों की पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े खुलासे भी हुए। शो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का झगड़ा देखा गया, तो वहीं दूसरी तरफ मुनव्वर फारूकी पर आयशा खान ने कई गंभीर आरोप लगाए। मामला यहीं तक नहीं रुका था, बल्कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच समर्थ का आना भी बड़ा विवाद बनता नजर आया।
कौन रहा उपविजेता
मुनव्वर फारूकी ने ये शो अपने नाम कर लिया। लेकिन मुनव्वर फारूकी को कड़ी टक्कर अभिषेक कुमार ने दी है। क्योंकि अभिषेक ‘बिग बॉस 17’ के रनरअप बने। अभिषेक ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम ही दूर रहे। अभिषेक ने शो में शुरू से ही अपनी जगह बना कर रखी है। इन्होंने हर टास्क में हिस्सा लिया और टॉप टू में अपनी जगह बनाई। हालांकि ट्रॉफी अभिषेक के नाम नहीं हुई। लेकिन अभिषेक के हाथ खाली नहीं रहे क्योंकि अभिषेक को खतरों के खिलाड़ी शो ऑफर हुआ है।
मन्नारा चोपड़ा विनर की रेस से हो गईं थी बाहर
मन्नारा चोपड़ा शो के टॉप 3 में शामिल थीं। हालांकि फिर उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया। शो में उनकी जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही। कई बार उन्हें मुश्किल हालातों का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन फिर भी मन्नारा ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बना ही ली थी।