Bihar Police Accident : बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 29 जवान घायल हो गए हैं.
Bihar Police Accident : उत्तर प्रदेश के बलिया में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 29 जवान घायल हो गए हैं. 10 जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 19 जवानों का इलाज बैरिया के सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि विशेष सशस्त्र पुलिस की 18वीं बटालियन की एक टुकड़ी दीवाली और छठ पर्व को लेकर व्यवस्था संबंधी ड्यूटी के लिये बिहार के रोहतास से निजी बस से सीवान जा रहे थे.
घायल पुलिसकर्मी ने चालक पर लगाया आरोप
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे बैरिया थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक खाई में पलट गई. वहीं, घायल पुलिसकर्मी आशुतोष कुमार आरोप लगाया कि यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुई है.
एसपी ने घायल सिपाहियों का लिया हालचाल
हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने जिला अस्पताल जाकर घायल सिपाहियों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से बात की. एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी डेहरी ऑन सोन रोहतास से सीवान एक प्राइवेट बस में जा रही थी, लेकिन जैसे ही बस बैरिया क्षेत्रांतर्गत चांद दियर पेट्रोल पंप के पास पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. फिलहाल सभी घायल कर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की बसों में सफर करने से महिलाओं को लगता है डर, ग्रीनपीस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा