29 January 20240
बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी। बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये जानकारी दी है।
सचदेवा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल, मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आप के आरोपों पर निष्पक्ष जांच की मांग करेगा।
सचदेवा ने कहा, केजरीवाल को बीजेपी की तरफ से उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशों के बारे में एक हलफनामा देकर हमारी मदद करनी चाहिए।
आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते दावा किया था, कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा था कि उनके विधायकों को पैसे और टिकट की पेशकश की जा रही है। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ के 7 विधायकों से संपर्क कर, हर एक को दलबदल के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।