Home International हिज्बुल्लाह के नए चीफ बनते ही नईम कासिम को मिली धमकी, जानें मिडिल-ईस्ट के ताजा हालात

हिज्बुल्लाह के नए चीफ बनते ही नईम कासिम को मिली धमकी, जानें मिडिल-ईस्ट के ताजा हालात

by Divyansh Sharma
0 comment
Israel war Hezbollah new chief Naeem Qasim unifil know latest situation in Middle East

Israel Hezbollah War: हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशिम सैफिद्दीन की मौत के बाद नईम कासिम को नया चीफ बनाया गया है.

Israel Hezbollah War: पूरे मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इजराइल की ओर से ईरान पर हमले के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ता ही जा रहा है.

वहीं, ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशिम सैफिद्दीन की मौत के बाद नईम कासिम को नया चीफ बनाया गया है.

इस पर इजराइल ने भी साफ कर दिया है कि नईम कासिम भी ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं बचेगा.

Israel Hezbollah War: इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दी धमकी

बता दें कि हिज्बुल्लाह ने सोमवार को इस बात का एलान कर दिया है. हाशिम सैफिद्दीन लंबे समय से हसन नसरल्लाह के साथ ही काम कर रहा था.

बेरूत में इजराइली हमले में हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद से वह कार्यवाहक नेता के रूप काम कर रहा था. हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम का जन्म साल 1953 में दक्षिणी लेबनान में हुआ था.

उसने साल 1970 तक शिया धर्मगुरु और शिक्षक के रूप में भी काम किया. जानकारी के मुताबिक, लेबनानी गृहयुद्ध के दौरान वह लेबनान की अमल राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गया.

बता दें कि साल 1982 में जब अमल पार्टी के कई सदस्यों ने पार्टी से अलग होकर हिज्बुल्लाह की स्थापना की, तो नईम कासिम भी उनके साथ ही हिज्बुल्लाह संगठन में शामिल हो गया.

वहीं, हिज्बुल्लाह के एलान के बाद ही इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने अपने X हैंडल पर नईम कासिम की फोटो शेयर कर बड़ा एलान किया.

उन्होंने अपने पोस्ट में नईम कासिम को लेकर कहा कि हिज्बुल्लाह की ओर से अस्थायी नियुक्ति की गई है, जो लंबे समय के लिए नहीं है.

यह भी पढ़ें: जानें क्यों फिर से चर्चा में आया गुजरात का ‘गोधरा कांड’, क्या है इसका राजस्थान की BJP सरकार से कनेक्शन

UNIFIL के नकौरा मुख्यालय पर रॉकेट से हमला

बता दें कि इसी बीच UNIFIL यानी दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के कैंप पर बड़ा हमला हो गया. UNIFIL ने बयान जारी कर कहा कि सेना के नकौरा मुख्यालय पर रॉकेट से हमला किया गया.

UNIFIL ने बताया कि रॉकेट उत्तर से दागा गया था. ऐसे में हिज्बुल्लाह पर इस हमले का शक जा रहा है.

UNIFIL ने अपने बयान में कहा है कि हम हिज्बल्लाह और सभी पक्षों को संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उनके दायित्वों की याद दिलाते हैं.

UNIFIL पर कोई भी जानबूझकर किया गया हमला अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और संकल्प 1701 का सीधा-सीधा उल्लंघन है. UNIFIL के मुख्यालय पर हुए हमले में ऑस्ट्रिया के 8 यूनिफिल सैनिक रॉकेट हमले में घायल हो गए हैं.

शांति सेना ने कहा है कि उसने आज के रॉकेट हमले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि UNIFIL ने पहले IDF यानी इजराइली रक्षा बलों पर भी इस तरह के हमले का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: बड़े हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान! सीमा पार भारतीय सेना ने देखा चौंका देने वाला नजारा

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00