Vaya Vandana Card: इस योजना के तहत देश के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा मिलेगा. ऐसे में हम आपको बता दें कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है.
Vaya Vandana Card: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीवाली से पहले धनतेरस और और 9वें आयुर्वेद दिवस पर बहुत बड़ी सौगात दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की योजना लॉन्च की. इस योजना के तहत देश के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा मिलेगा. नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. ऐसे में हम आपको बता दें कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है.
Vaya Vandana Card: सरकार ने तय किए 5 स्तंभ
नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वास्थ्य क्षेत्र से 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इससे नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती सुविधाएं उपलब्ध होगा.
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सरकार जानलेवा बीमारियों को रोकने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चला रही है और दावा किया कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक का उपयोग करके देशवासियों का पैसा बचा रही है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad के जिला कोर्ट में हंगामा, वकीलों पर लाठीचार्ज; भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
5 लाख रुपये तक का मिलेगा कवर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की.
बता दें कि यह योजना 70 साल से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों के लिए है. बता दें कि इस योजना के तहत उन नागरिकों को भी लाभ मिलेगा जो पहले से AB PM-JAY में भी रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा उन्हें 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त कवर सरकार की ओर से दिया जाएगा.
इसके साथ ही इसके साथ ही केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) का लाभ लेने वाले पात्र भी अपनी पसंद की योजना चुन सकते हैं.
वय वंदना कार्ड के लिए आवेदन का तरीका
- PMJAY की वेबसाइट पर जाए
- ‘क्या मैं पात्र हूं’ टैब पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज करें
- फिर OTP से सत्यापित करें
- अपने राज्य और योजना का चयन करें
- सही जानकारी देने पर आपको और आपके परिवार का पात्रता विवरण मिल जाएगा
इसके बाद आपको नया टैब खोलकर ‘SETU पर खुद को पंजीकृत करें’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर NHA के पोर्टल पर पहुंच जाएगा. इस पेज पर यूजर को ‘खुद को पंजीकृत करें’ बटन पर क्लिक करना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करें. सफल पंजीकरण के बाद KYC कराना होगा. बता दें कि इसके बाद आपको ‘आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें’ बटन पर क्लिक करें. राज्य का चयन करने के बाद आधार कार्ड नंबर और OTP दर्ज करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इसके बाद कार्ड तैयार हो जाने/सक्षम प्राधिकारी से अप्रुव हो जाने पर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कौन है लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन नंबर एक, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई