Abhinav Arora Filed FIR : यूट्यूबर और बाल संत अभिनव अरोड़ा ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Abhinav Arora Filed FIR : यूट्यूबर और बाल संत अभिनव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अभिनव अरोड़ा की तरफ से कहा गया है कि उसे ट्रोल करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाए गए, जिसके बाद उसे उसे नफरत भरे फोन और मैसेज आने लग गए. बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी दी गई है.
7 यूट्यूबर्स ने मिलकर किया था ट्रोल
अभिनव अरोड़ा ने मथुरा शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. अभिनव अरोड़ा की मां ज्येाति अरोड़ा ने पुलिस में मामला दर्ज कारया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को 7 यूट्यूबर्स ने मिलकर ट्रोल किया था. उसके खिलाफ अपमानजनक सामग्री परोसी गई, जिसके कारण उसके खिलाफ नफरत फैल गई और फिर लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिली रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी जान से मारने की धमकी दी गई है.
क्यों हो रहा इतना बवाल ?
दरअसल, प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य के मंच के दौरान अभिनव अरोड़ा को मंच से उतार दिया गया था. इसके बाद वो चर्चा में आ गया. संत रामभद्राचार्य ने अपनी कथा के दौरान उसे मूर्ख बालक बताया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. स्वामी रामभद्राचार्य की डाट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे ट्रोल करने लग गए. अभिनव अरोड़ा की कृष्ण भक्ति पर सवाल उठाए गए. इस संबंध में अभिनव अरोड़ा ने 19 अक्टूबर को भी मथुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को अभिनव अरोड़ा ने अपने परिवार के साथ मथुरा की एसीजेएम अदालत जाकर वाद दाखिल किया.
यह भी पढ़ें : सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी