Maharashtra Election 2024: पहले शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से जारी तीन लिस्टों में 88 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है. वहीं, महायुति में 285 नाम फाइनल हो गए हैं.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नामांकन में सिर्फ एक दिन बचे हैं. इस बीच शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है.
सोमवार को इस लिस्ट में शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से 13 नामों का एलान किया गया है. पहले शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से जारी पहली दो लिस्टों में 65 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया था.
ऐसे में अब तक शिवसेना-शिंदे गुट की ओर से 88 नामों का एलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में सहयोगी दल के भी 2 उमीदवार शामिल हैं.
Maharashtra Election: सहयोगी दल के भी 2 उमीदवार शामिल
बता दें कि इस लिस्ट में मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे सेना गुट से BJP की शायना एनसी चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि इससे पहले जारी लिस्ट में BJP से शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया था.
रविवार को जारी लिस्ट में संजय निरुपम को दिंडोशी और मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि वर्ली से शिवसेना उद्धव गुट ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है. वहीं,
अंधेरी पूर्वी सीट पर पूर्व BJP नेता मुरजी पटेल को शिवसेना ने टिकट दिया है. बता दें कि इस सीट पर पहले विवादित पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी को टिकट देने की बात सामने आ रही थी.
हालांकि, BJP की आपत्ति के बाद इस योजना को पार्टी ने बदल दिया
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- देश में चल रहा है ‘अदाणी बचाओ सिंडिकेट’
महायुति के कुल 285 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल
बता दें कि महायुति में शामिल BJP की ओर से 146 सीटों पर, शिवसेना- शिंदे गुट की ओर से 88 सीटों पर और NCP-अजीत की ओर से 49 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है.
वहीं दो अन्य पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसे में महायुति की ओर से 288 में से कुल 285 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. अब सिर्फ 3 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करना बचा है.
किसे कहां से मिला टिकट
यह भी पढ़ें: UP Bypoll: फूलपुर सीट पर चुनाव से पहले ही SP प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में केस दर्ज